Drnewsindia.com
भोपाल / 20-09-2025 राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक तलाकशुदा महिला से शादी का वादा कर युवक ने कई महीनों तक दुष्कर्म किया। अब जब आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया, तो पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
कैसे हुआ मामला शुरू
पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय महिला अपने पति से तलाक के बाद दो बच्चों के साथ अलग रहती है। अप्रैल 2025 में उसकी मुलाकात फिरदौस नामक युवक से हुई। युवक का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। शुरूआत में जान-पहचान हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच फोन पर बातचीत बढ़ने लगी।
शादी का झांसा और शोषण
महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसे जल्द शादी करने का भरोसा दिलाया। इसी बहाने बीते 6 महीनों में कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन कुछ दिन पहले ही आरोपी ने साफ कह दिया कि वह शादी नहीं करेगा और महिला से हर तरह का संपर्क तोड़ दिया।
पीड़िता ने दर्ज कराई FIR
हताश महिला ने पहले टीला जमालपुरा थाने में जीरो पर एफआईआर दर्ज कराई। बाद में केस डायरी निशातपुरा थाने को सौंपी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी युवक अभी फरार है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।




