भोपाल: दशहरे के दिन 51 फीट ऊंचे रावण पुतले में आग, पुलिस जांच में जुटी

0
19

Drnewsindia.com

भोपाल / दशहरे के मौके पर भोपाल के आशिमा मॉल के पास दशहरा मैदान पर लगे 51 फीट ऊंचे रावण पुतले में गुरुवार सुबह आग लगाने की घटना सामने आई। घटना सुबह लगभग 6 बजे हुई, जिससे आयोजन समिति और आसपास के इलाके के लोग सकते में आ गए।

इलाके के पार्षद जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सुबह एक एसयूवी से दो युवक और एक युवती मैदान में पहुंचे और रावण पुतले में आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी नशे की हालत में थे। घटना के समय कई लोग मॉर्निंग वॉक पर भी आए हुए थे, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी युवक और युवती रावण पुतले में आग लगाते नजर आए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।

इस बीच आयोजन समिति ने नया रावण पुतला तैयार कराने का काम शुरू कर दिया है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शाम को होने वाले दशहरा कार्यक्रम पर इस घटना का कोई असर नहीं पड़ेगा। तय समय पर रावण दहन होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सिंगर दीपिका और पीयूष अपनी प्रस्तुति देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here