Drnewsindia.com
भोपाल / के निशातपुरा इलाके स्थित पीपुल्स अस्पताल में रविवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक अस्पताल की चौथी मंजिल की छत से नीचे गिरा था। यह हादसा गिरने से हुआ या युवक ने सुसाइड किया—फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

चौथी मंजिल से गिरा, इलाज के दौरान तोड़ा दम
टीआई मनोज पटवा के अनुसार रविवार देर रात सूचना मिली कि अस्पताल की चौथी मंजिल की छत से एक युवक नीचे गिर गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रणधीर धाकड़ (42) पिता विजय धाकड़ के रूप में हुई है।

बेड से उठकर खुद छत पर पहुंचा था
रणधीर धाकड़ मूल रूप से बाड़ी बरेली का रहने वाला था। उसे 13 नवंबर को आंखों के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था और 14 नवंबर को उसका ऑपरेशन हो चुका था।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि युवक देर रात स्वयं छत पर पहुंचा और वहीं से संदिग्ध स्थिति में नीचे गिर गया।

एफएसएल टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
टीआई पटवा के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने छलांग लगाई या फिर उसका पैर फिसला। इसको लेकर एफएसएल टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
युवक अकेले आया था, कोई अटेंडर मौजूद नहीं
घटना के समय मृतक के साथ कोई अटेंडर मौजूद नहीं था। वह अकेले ही ऑपरेशन कराने आया था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, अस्पताल स्टाफ के बयान और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।




