भोपाल, बालाघाट और राजगढ़ समेत प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को तेज बारिश हुई।
मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश की वजह से नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। सोमवार को 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर चला। वहीं, मंगलवार को 7 जिलों में बाढ़ का खतरा है। मौसम विभाग ने अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मंदसौर के गांधीसागर डैम में सोमवार को राजस्थान के दो युवकों के शव मिले। वे कोटा से पिकनिक मनाने के लिए गरोठ के भानपुरा आए थे। डिंडौरी के मेहदवानी जनपद पंचायत क्षेत्र में धमनी-कुसेरा रोड बारिश से क्षतिग्रस्त हो गई। ये तीन साल पहले ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी। सड़क टूटने से इस रास्ते पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

सीहोर जिले में पार्वती और पपनाश नदी भारी बारिश के चलते उफान पर हैं। पार्वती नदी पर हादसा होते-होते बचा। पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। इस बीच ड्राइवर ने लोगों के मना करने के बाद भी कार नहीं रोकी और आगे जाकर वो फंस गई। लोगों ने कार सवार को बाहर निकाला। नर्मदापुरम के इटारसी में थाने और बाजार में पानी भर गया। वहीं, बालाघाट जिले के गांवों का सड़क संपर्क टूट गया।
आज इन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। सीहोर, हरदा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, कटनी, डिंडौरी, उमरिया में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

कटनी में एक युवक नदी में बह गया। बचने के प्रयास में एक पेड़ की डाल पकड़ी और उसपर चढ़ गया। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसडीईआरएफ की टीम ने उसे रेस्क्यू किया।
बरगी के और ४ गेट खुले, नर्मदा लाल निशान पर
प्रदेश में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। बांधों का पेट भी भरने लगा। रविवार बरगी के ९ गेट के बाद सोमवार को ४ और गेट खोले गए। कुल १३ गेट से १.७८ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा। इससे नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर आ गई। महाकौशल और विंध्य में २४ घंटे में ५ लोगों की मौत हो गई, लापता बुजुर्ग की तलाश की जा रही है। वहीं, भोपाल में मानसून रंग में आया और सवा इंच बारिश हुई। मौसम विभाग ने ३-४ दिन पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ तो मध्य क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। सूबे में अब तक औसत १९१.३ की तुलना में ३०० मिमी पानी गिरा है। यह औसत से ६८त्न ज्यादा है।
नर्मदापुरम और बालाघाट में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित।
नर्मदा किनारे ओंकारेश्वर तक अलर्ट। ग्वालियर में सेल्फी लेता शाहिद खान 90 फीट नीचे कुंड में जा गिरा, मौत।

सोमवार को भोपाल में दिनभर रुक-रुककर कभी तेज, कभी रिमझिम बारिश होती रही। इस वजह से शाम को शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। एमपी नगर थाने से नर्मदापुरम रोड तक करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
अनूपपुरर: कार से बहे परिवार का मिला शव
अनूपपुर में किरर घाट के पास सजहा नाले में रविवार को बहे एक ही परिवार के ४ लोगों के शव मिल गए। उनकी पहचान एसईसीएल सोहागपुर धनपुरी में पदस्थ फोरमैन चंद्रशेखर यादव (३९) के रूप में हुई है। वे नर्स पत्नी प्रीति (३५), बेटा रियांश (८) व बेटी शिवी (२) के साथ अमरकंटक घूमने गए थे। पत्नी का शव रविवार को मिला, चंद्रशेखर व बच्चों के शव ९ किमी दूर मिले। वहीं, बालाघाट में नाला पार कर रहे शिक्षक जहरू सिंह की डूबने से मौत हो गई