भोपाल: ब्राइट कॉलोनी में 60 लाख की ज्वेलरी चोरी, रिटायर्ड अफसर के सूने घर में सेंध

0
22

भोपाल, 28 जुलाई। राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित ब्राइट कॉलोनी में रविवार रात एक बड़ा चोरी कांड सामने आया। कृषि विभाग से रिटायर्ड अफसर मिर्जा इफ्तेखार बेग के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब 50 से 60 लाख रुपये की सोने-चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।

घर में घुसते ही टूटा ताला और खाली अलमारी मिली

69 वर्षीय मिर्जा इफ्तेखार बेग अपनी पत्नी रक्षा बेग के साथ परवलिया में स्थित दामाद के फॉर्म हाउस पर गए थे। वे शनिवार शाम करीब 4 बजे घर से निकले थे और देर रात लगभग 11:40 बजे लौटे। जैसे ही घर पहुंचे, मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी पूरी तरह खाली थी—पत्नी और बेटी की कीमती ज्वेलरी गायब थी।

FIR दर्ज, सीसीटीवी और FSL टीम सक्रिय

पीड़ित परिवार ने तुरंत शाहजहानाबाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मिर्जा बेग की बेटी निदा मिर्जा भी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचीं। ज्वेलरी की विस्तृत सूची और बिल पुलिस को बाद में सौंपे जाएंगे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है। चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, साथ ही कॉलोनीवासियों से पूछताछ भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here