भोपाल / के कोहेफिजा थाने से 100 मीटर की दूरी पर रॉयल मार्केट ब्रिज से चेंबर की सफाई के दौरान एक नवजात का शव मिला। शनिवार शाम करीब 7 बजे नगर निगम के सफाईकर्मी गौरव ने शव को देखा था।
गौरव ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नवजात को किसने और क्यों फेंका, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है।