मोहन कैबिनेट ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0 को दी मंजूरी, कटनी में 23 अगस्त को माइनिंग कॉन्क्लेव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में राजधानी भोपाल के बैरसिया तहसील के बांदीखेड़ी गांव में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0 को मंजूरी दी गई। वहीं नगरीय निकाय क्षेत्रों में गीता भवन बनाने, पांच संभागों में आयुर्वेद महाविद्यालय और वेलनेस सेंटर, भोपाल GMC में इंडोक्राइनोलॉजी रिसर्च सेंटर सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी मिली।
कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी ही भोपाल में किसान सम्मेलन को संबोधित करने आएंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी धार में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0
- बैरसिया तहसील के बांदीखेड़ी में बनेगा क्लस्टर
- 371 करोड़ का निवेश, जिसमें 225 करोड़ राज्य सरकार और 146 करोड़ केंद्र सरकार खर्च करेगी
- इंजीनियरिंग युवाओं को गाइडेंस, रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की सुविधा
- इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण की संभावनाओं को बढ़ावा
- लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना
पांच शहरों में आयुर्वेद कॉलेज और वेलनेस सेंटर
- सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और बालाघाट में संस्थान बनेंगे
- 350 करोड़ की अनुमानित लागत
- आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने पर जोर
भोपाल में बनेगा इंडोक्राइनोलॉजी रिसर्च सेंटर
- थायराइड और डायबिटीज जैसी बीमारियों पर फोकस
- एक्सपर्ट डॉक्टर और रिसर्च सुविधाएं उपलब्ध होंगी
- GMC में MBBS की सीटें भी बढ़ाई जाएंगी
आदिवासी बच्चों को सालभर छात्रवृत्ति
- अब तक 10 महीने तक मिल रही स्कॉलरशिप
- अब पूरे 12 महीने दी जाएगी
- बेटों को ₹1650 और बेटियों को ₹1700 की स्कॉलरशिप
शासकीय कर्मचारियों के लिए नए अवकाश नियम
- सरोगेसी और गोद लेने पर भी मातृत्व/पितृत्व अवकाश
- सिंगल पेरेंट्स को संतान पालन अवकाश
- शैक्षणिक स्टाफ को प्रति वर्ष 10 अर्जित अवकाश
गीता भवन को मिली मंजूरी
- हर निकाय क्षेत्र में गीता भवन बनेगा
- सिर्फ प्रवचन नहीं, सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र होंगे
- लाइब्रेरी और कैफेटेरिया की सुविधा
- राजस्व जमीन एक रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी
अन्य प्रमुख फैसले
- मुरैना की कैलारस शुगर फैक्ट्री किसानों की मांग पर फिर से शुरू होगी
- एमपी में निर्यात 6% बढ़कर ₹66,218 करोड़ पहुंचा, अब तक का सर्वाधिक
- पूंजीगत व्यय में देश में तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश
- कटनी में 23 अगस्त को माइनिंग कॉन्क्लेव आयोजित होगा
पीएम मोदी के दौरे
- भोपाल : किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे
- धार : पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे
- उज्जैन : धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है
कैबिनेट के बड़े फैसले – एक नजर में
भोपाल के बैरसिया तहसील में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 2.0 को मंजूरी – ₹371 करोड़ का निवेश, 10 हजार रोजगार
सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, बालाघाट में आयुर्वेद कॉलेज और वेलनेस सेंटर – ₹350 करोड़ की स्वीकृति
भोपाल GMC में इंडोक्राइनोलॉजी रिसर्च सेंटर बनेगा – डायबिटीज और थायराइड पर फोकस
आदिवासी बच्चों को अब 12 महीने छात्रवृत्ति (बेटे ₹1650, बेटियां ₹1700)
शासकीय कर्मचारियों के लिए नए अवकाश नियम, सिंगल पेरेंट्स और सरोगेसी पर भी लागू
सभी निकाय क्षेत्रों में गीता भवन बनाने को स्वीकृति
मुरैना की कैलारस शुगर फैक्ट्री फिर से शुरू होगी
कटनी में 23 अगस्त को माइनिंग कॉन्क्लेव आयोजित होगा
पीएम मोदी जल्द भोपाल में किसान सम्मेलन और धार में टेक्सटाइल पार्क उद्घाटन करेंगे