भोपाल में गणेश विसर्जन की तैयारी पूरी, लाखों मूर्तियां करेंगी विदाई

0
11

भोपाल / के छह प्रमुख घाटों पर शनिवार सुबह से ही गणेश मूर्तियों का विसर्जन शुरू हो गया। बड़ी मूर्तियों को क्रेन की मदद से और छोटी मूर्तियों को विशेष कुंडों में विसर्जित किया जा रहा है। शहर के 33 जगहों पर कुंड और स्टॉल बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु ढोल-ढमाकों के साथ बप्पा को विदाई दे रहे हैं। सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगे हैं, जबकि गोताखोर और पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे।

डोल ग्यारस से सुरक्षा की कड़ी

डोल ग्यारस (एकादशी) से नगर निगम, प्रशासन और पुलिस अमला घाटों पर तैनात है। यह व्यवस्था 8 सितंबर तक जारी रहेगी। पिछले सालों में हुए हादसों को देखते हुए लोगों को पानी में उतरकर मूर्ति विसर्जन करने से रोका गया है। सभी बड़े घाटों पर क्रेन मौजूद है, जहां पूजा के बाद श्रद्धालु मूर्तियों को क्रेन पर रखकर तालाब में विसर्जित कर रहे हैं।

छोटी मूर्तियों के लिए विशेष कुंड बनाए गए हैं। पिछले दो दिन से विसर्जन चल रहा है, लेकिन शनिवार को लाखों मूर्तियां विसर्जित होंगी।

शाम को सामूहिक जुलूस

हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि शाम 7 बजे से सेंट्रल लाइब्रेरी के पास से सामूहिक विसर्जन जुलूस निकलेगा। यह जुलूस इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, जनकपुरी, सिंधी मार्केट और सोमवारा होते हुए कमलापति घाट पहुंचेगा। जुलूस में करीब 200 झांकियां शामिल होंगी।

विसर्जन घाट और स्टॉल

मुख्य घाट जहां विसर्जन हो रहा है: खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डैम, शाहपुरा और आर्च ब्रिज।
स्टॉल बने हैं: बैरागढ़, पीर गेट, टीला जमालपुरा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, डीआईजी बंगला चौराहा, पीपल चौराहा, नारियल खेड़ा, शाहजहांनाबाद, नादरा बस स्टैंड, कालीजी का मंदिर, शाहपुरा घाट, खटलापुरा, 5 नंबर तालाब, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-1, प्रभात चौराहा, जोन ऑफिस आदि।

वार्ड और जोन स्तर पर भीड़ कम करने के लिए 100 से अधिक छोटे विसर्जन कुंड बनाए गए हैं। छोटे पुतलों का विसर्जन यहीं पर होगा, जबकि लोगों की धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान रखा गया है।

निर्माल्य सामग्री से बनी खाद

पूजा के दौरान निकलने वाली फल, फूल, नारियल जैसी सामग्री को पानी में प्रवाहित नहीं किया जाएगा। इन्हें घाटों पर इकट्ठा कर जैविक खाद में बदला जाएगा। अनुमान है कि करीब 60 टन सामग्री एकत्र की जाएगी।

ट्रैफिक और मार्ग डायवर्जन

  • सुबह 8 बजे से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित।
  • शाम 5 बजे से भारत टॉकीज, नादरा बस स्टैंड और अल्पना तिराहा में बस और मैजिक वाहनों का प्रवेश बंद।
  • शाम 6 बजे से मंगलवारा, दयानंद चौक और जुमेराती क्षेत्र से किसी भी वाहन को बस स्टैंड की ओर जाने की अनुमति नहीं।
  • रात 8 बजे से तीन मोहरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन, इस्लामी गेट और सिंधी कॉलोनी मार्ग से ही गुजरेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here