भोपाल में ट्रैफिक सुधार की बड़ी बैठक: सांसद आलोक शर्मा ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

0
13

Drnewsindia.com /भोपाल। राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद आलोक शर्मा ने की। इसमें शहर की ट्रैफिक चुनौतियों और सुधार के लिए चल रही कार्रवाइयों की समीक्षा की गई।

बैठक में खासतौर पर ब्लैक स्पॉट्स और लेफ्ट टर्न्स पर हो रहे काम की रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी और नगर निगम अधिकारियों ने पेश की। सांसद शर्मा ने ट्रैफिक रूट में बाधा बन रहे एमपीईबी के खंभों को तत्काल हटाने और सड़क किनारे पड़े कंडम वाहनों को हटाने की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा शहर में लगाए जा रहे सर्विलांस कैमरों की प्रगति पर भी चर्चा हुई। सांसद शर्मा ने कहा कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि ट्रैफिक मॉनिटरिंग और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके।

बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा तिवारी, एडिशनल डीसीपी बसंत कोल, एसीपी ट्रैफिक अजय बाजपेयी, विजय दुबे, सभी एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here