भोपाल में ड्रग्स तस्कर मछली परिवार के अवैध साम्राज्य पर चला बुलडोजर: जंगल में मिला लग्जरी फार्म हाउस, झूले और स्विमिंग पूल भी मिले

0
17

भोपाल में ड्रग्स तस्कर मछली परिवार के अवैध साम्राज्य पर चला बुलडोजर:

भोपाल में ड्रग्स तस्करी के आरोप में यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद अब इनके परिवार के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। प्रशासन ने बुधवार को राजधानी के अनंतपुरा कोकता इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

यहां करीब 50 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने फॉर्म हाउस, वेयर हाउस, फैक्ट्री और मकान को तोड़ा गया। हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए 10 से 15 जेसीबी मौके पर पहुंची। इनकी मदद से अवैध निर्माण हटाया गया।

मछली परिवार की अब तक कुल संपत्ति और अवैध कब्जे की कीमत का आंकड़ा करीब सौ करोड़ रुपए आंका गया है।

मुख्य बातें एक नजर में:

  • अनंतपुरा-कोकता में मछली परिवार के 6 ठिकानों पर प्रशासन का बुलडोजर
  • 50 एकड़ सरकारी ज़मीन से फार्म हाउस, फैक्ट्री, कोठी हटाई गई
  • जंगल के अंदर बने फार्म हाउस में स्विमिंग पूल, झूले और चकाचक सड़कें
  • शाहवर और यासीन पहले ही रेप, ड्रग्स और ब्लैकमेलिंग केस में गिरफ्तार
  • चाचा शारिक पर भी युवती ने लगाए यौन शोषण और वीडियो वायरल करने के आरोप

100 करोड़ की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

भोपाल के अनंतपुरा-कोकता इलाके में ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण के आरोपों में घिरे मछली परिवार के 6 अवैध ठिकानों पर बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।

  • करीब 50 एकड़ शासकीय ज़मीन पर बना फार्म हाउस, फैक्ट्री, कोठी और वेयरहाउस जेसीबी से ढहाए गए
  • हुजूर SDM विनोद सोनकिया के नेतृत्व में 15 जेसीबी और भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई अंजाम दी गई
  • कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू होकर शाम 7 बजे तक चली

जंगल में मिला ‘लक्ज़री फार्म हाउस’

  • जंगल के दो किलोमीटर भीतर स्थित फार्म हाउस में थे झूले, स्विमिंग पूल और शानदार इंटीरियर्स
  • हताईखेड़ा डैम से 50-100 मीटर की दूरी पर था यह निर्माण
  • फार्म हाउस तक पक्की सड़क और पॉम के पेड़, जबकि आसपास के गांवों में सड़कें कीचड़ से भरी हैं

शारिक, शाहवर और यासीन पर गंभीर आरोप

आरोपीआरोपवर्तमान स्थिति
यासीन मछलीड्रग्स, पिस्टल, अश्लील वीडियोजेल में
शाहवर मछलीब्लैकमेलिंग, यौन शोषणगिरफ्तार
शारिक मछलीरेप, वीडियो वायरल, लव जिहादमहिला की FIR के बाद जांच में
  • यासीन की मैकबुक से कई आपत्तिजनक वीडियो-फोटो बरामद
  • आरोपी राजस्थान से ड्रग्स लाकर भोपाल के पब और लाउंज में बेचते थे
  • मोबाइल से युवकों को पीटने और अश्लील कंटेंट मिलने की पुष्टि

कानून का शिकंजा और राजनीतिक प्रतिक्रिया

मंत्री कृष्णा गौर

“अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।”

विधायक रामेश्वर शर्मा

“लव जिहादियों को चुन-चुनकर ऐसा इलाज करेंगे कि दोबारा ऐसा अपराध न करें। टीका और कलावा लगाकर पहचान छुपाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।”

विधायक उमाकांत शर्मा

“मुख्यमंत्री मोहन यादव की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जेल और बुलडोजर – दोनों चलेंगे।”


नोटिस के बावजूद नहीं हटाया अतिक्रमण

नगर निगम ने पहले ही मछली परिवार को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को कहा था। समयसीमा के बाद भी निर्माण न हटाने पर यह सख्त कार्रवाई की गई। प्रशासन ने 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का अवैध आंकलन किया है।


🧾 टैग्स:
#SharikMachhli #YaseenMachhli #BhopalBulldozerAction #DrugMafia #BlackmailingCase #SDMBhopal #MPCrimeNews


🔁 लेटेस्ट अपडेट्स, वीडियो, और रिपोर्ट्स के लिए विज़िट करें:
🌐 www.drnewsindia.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here