भोपाल में तालाब में नहाने गया युवक डूबा, मौत:दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था, तालाब में छलांग लगाते ही बाहर नहीं आया

0
21

भोपाल / के भदभदा स्थित बड़े तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार शाम का है। करीब दो घंटे बाद उसकी बॉडी को बरामद किया जा सका। युवक दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था। यहां नहाने का इरादा हुआ और किनारे देखकर पानी में छलांग लगा दी।

इसके बाद में वह ऊपर नहीं आया। दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, नगर निगम के गोताखोरों की मदद से करीब पांच घंटे बाद शव को बरामद किया जा सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हमीदिया अस्पताल में बॉडी का पीएम कराया जा रहा है।

टीआई निरूपा पांडेय ने बताया कि शिवम महाजन (25) पुत्र बसंत महाजन राहुल नगर में रहता था। वह बी.ए ग्रेजुएट था और प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। मंगलवार की दोपहर को तीन दोस्तों के साथ भदभदा में घूमने आया।

मछली पकड़ने में व्यस्त हो गए दो दोस्त

यहां से सभी दोस्तों ने मछली पकड़ने का इरादा बनाया और सब्जीमंडी के पीछे सीवेज प्लांट के पास बड़े तालाब किनारे पहुंचे। दो दोस्त मछली पकड़ने के लिए बैठ गए। जबकि शिवम और एक अन्य दोस्त नहाने के लिए पानी में उतरे।

दोस्त बोला डाइव लगाई फिर बाहर ही नहीं निकला

मृतक के साथ नहा रहे दोस्त ने पुलिस को बताया कि हम किनारे पर ही नहा रहे थे। इस समय शाम करीब चार बज रहे थे, दोनों को तैरना नहीं आता था लिहाजा नहाने के लिए ऐसे स्थान को चुना जहां पत्थर अधिक थे। शिवम ने एक पत्थर पर चढ़कर पानी में छलांग लगाई, इसके बाद वे बाहर ही नहीं निकला। चंद सेकेंड में ही इस बात की जानकारी शोर मचाकर पास में बैठकर मछली पड़कर रहे दोस्तों को दी।

2 घंटे बाद शव को बरामद किया जा सका

शोर मचाकर पास में बैठे कुछ अन्य लोगों को भी मदद के लिए बुलाया, लेकिन शिवम पानी से बाहर नहीं आया। तब पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों को बुलाकर करीब दो घंटे बाद शव को बरामद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here