Drnewsindia.com
भोपाल, 30 सितम्बर
दुर्गा नवमी (1 अक्टूबर) पर भोपाल में स्थानीय अवकाश को लेकर पूरे दिन चर्चाएं चलती रहीं, लेकिन सरकार की ओर से कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका। देर शाम तक प्रस्ताव मुख्य सचिव कार्यालय तक पहुंचा, मगर मंजूरी न मिलने से अब बुधवार को भोपाल के सभी सरकारी दफ्तर सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
क्यों उठा लोकल हॉली-डे का सवाल?
दरअसल, इस साल भोपाल के लिए 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश प्रस्तावित था। लेकिन सरकार ने इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया। ऐसे में भोपाल का एक लोकल हॉली-डे “बच” गया।
इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दुर्गा नवमी पर स्थानीय अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा था।
प्रशासनिक स्तर पर हलचल
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को यह प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग और मुख्य सचिव अनुराग जैन के कार्यालय तक पहुंचा। स्थानीय अधिकारियों ने इस पर चर्चा भी की, लेकिन शाम 6 बजे तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ।
भोपाल में सालभर के लोकल हॉली-डे
भोपाल में साल में कुल 4 स्थानीय अवकाश तय रहते हैं।
- 14 जनवरी – मकर संक्रांति
- 19 मार्च – रंगपंचमी
- 27 अगस्त – गणेश चतुर्थी
- 3 दिसंबर – भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल के लिए)
इन्हीं चार में से 27 अगस्त की छुट्टी पहले ही पूरे प्रदेश में लागू हो जाने से अब कलेक्टर ने 1 अक्टूबर (महानवमी) को नया अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव रखा था।
40 हजार से ज्यादा कर्मचारी प्रभावित
भोपाल में प्रदेश स्तर के प्रमुख दफ्तर स्थित हैं – सतपुड़ा, वल्लभ भवन, विध्यांचल समेत सभी मंत्रालय भवन। यहां करीब 30 हजार राज्य शासन और 10 हजार केंद्र शासन के कर्मचारी कार्यरत हैं।
यदि बुधवार को छुट्टी घोषित होती, तो इन 40 हजार से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को लाभ मिलता।




