Drnewsindia.com
भोपाल / इंसानियत, भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश देने के उद्देश्य से राजधानी भोपाल में ‘नेशनल सोशल-कल्चरल एक्सपो 2025 एवं पैगाम-ए-इंसानियत कार्यक्रम’ का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान में होगा। कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
यह आयोजन एमपी मुस्लिम माइनोरिटी एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें स्कूल, कॉलेज और मदरसों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।
उद्देश्य – इंसानियत और सामाजिक एकता का संदेश
आयोजन समिति के मोटिवेशनल स्पीकर और ऑर्गेनाइज़र आमिर महबूब ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी धर्मों और समाज के लोगों के लिए खुला है। तीनों दिन अलग-अलग थीम पर आधारित कार्यक्रम होंगे, जिनमें एजुकेशन, कल्चर और इंसानियत पर जोर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी आयु वर्ग के बच्चों और युवाओं के लिए करियर प्रोग्राम, क्विज और गाइडेंस सेशन रखे गए हैं। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है। प्रतिभागियों को न सिर्फ ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा बल्कि 81 लाख रुपए से अधिक की इनामी राशि और प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
एक्सपो में होंगे एक्सपर्ट्स और स्कॉलर्स
इस कार्यक्रम में देशभर के एक्सपर्ट्स, स्कॉलर्स और एकेडमीशियंस भाग लेंगे, जो छात्रों को करियर गाइडेंस और मोटिवेशनल सेशन देंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहर काजी मुफ्ती मुश्ताक अली नदवी भी मौजूद रहे।
तीन दिनों का कार्यक्रम
पहला दिन — 24 अक्टूबर
- सुन्नत तरीके से सामूहिक निकाह (बिना दहेज)
- निकाह क्विज प्रतियोगिता
- फन-ए-किरात (कुरआन पाठ शैली) का प्रदर्शन
दूसरा दिन — 25 अक्टूबर
- ‘नेशनल हीरोज फैंसी ड्रेस शो’
- सामान्य ज्ञान क्विज चैंपियनशिप
- ‘India: Vision & Mission’ पर चर्चा मंच
- करियर काउंसलिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट सेशन, और प्रेरणादायक भाषण
तीसरा दिन — 26 अक्टूबर
- जूनियर इस्लामिक क्विज
- महिलाओं का विशेष संबोधन (खवालीन का बयान)
- सीरत प्रतियोगिता
- समापन पर सभी धर्मों के धर्मगुरु मंच साझा करेंगे, और गंगा-जमुनी तहजीब व कौमी एकता पर अपने विचार रखेंगे।
सामाजिक गतिविधियां भी होंगी शामिल
एक्सपो के अंतर्गत कई सामाजिक पहलें भी आयोजित की जाएंगी —
- सामूहिक निकाह
- क्विज प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
- करियर काउंसलिंग और लीगल हेल्प डेस्क
- ब्लड डोनेशन कैंप जैसी सामाजिक सेवाएं
स्थान: सेंट्रल लाइब्रेरी मैदान, भोपाल
तारीखें: 24 से 26 अक्टूबर 2025
इनाम राशि: ₹81 लाख से अधिक
रजिस्ट्रेशन: पूरी तरह फ्री




