भोपाल में मछली परिवार की 25 करोड़ की कोठी पर चला बुलडोजर: 15 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर बना रखी थी तीन मंजिला इमारत

0
30
मछली परिवार की कोठी के आगे वाले हिस्से की छत गिरा दी गई। भोपाल

डीआर न्यूज इंडिया/भोपाल
ड्रग तस्करी और रेप-ब्लैकमेलिंग केस में आरोपित मछली परिवार पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है। गुरुवार को जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने ईदगाह हिल्स इलाके में बनी उनकी आलीशान तीन मंजिला कोठी को अवैध कब्जा मानते हुए जमींदोज कर दिया। करीब 15 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर बनी इस कोठी की अनुमानित कीमत 20 से 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चली। इस दौरान 6 जेसीबी और पोकलेन मशीनों से इमारत को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई से पहले कोठी के अंदर रखा सामान बाहर निकाला गया और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एसडीएम विनोद सोनकिया और पुलिस-नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

रेप और ड्रग केस से जुड़ा परिवार

भोपाल पुलिस ने हाल ही में कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप और ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन मछली को गिरफ्तार किया था। इसके बाद चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। इनकी गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने मछली परिवार की संपत्तियों पर सख्त कार्रवाई शुरू की।

1990 से खड़ी थी कोठी

जानकारी के अनुसार, मछली परिवार ने यह कोठी 1990 में बनाई थी। तीन मंजिला इस इमारत में 30 से ज्यादा कमरे, गैरेज, पार्क और झूला घर तक बना हुआ था। लेकिन पूरा निर्माण सरकारी भूमि पर किया गया था। गुरुवार को कार्रवाई शुरू होते ही इलाके में भीड़ जमा हो गई और लोगों ने प्रशासन की सख्ती का समर्थन किया।

कार्रवाई के प्रमुख बिंदु

  • 15 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई इमारत।
  • 6 जेसीबी और पोकलेन मशीनों से 5 घंटे में पूरी कोठी ढहाई गई।
  • कोठी की अनुमानित कीमत 25 करोड़ रुपए आंकी गई।
  • 1990 में बना अवैध निर्माण, 30 से ज्यादा कमरे और आलीशान सुविधाएं मौजूद।
  • रेप-ड्रग केस में गिरफ्तार आरोपियों के परिवार की संपत्ति।

प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here