भोपाल रेलवे स्टेशन की हकीकत उजागर शाकाहारी किचन में अंडा, गंदे शौचालय, बंद वाटर मशीनें रेल नीर भी महंगे में बिकी

0
16

Drnewsindia.com

भोपाल / रेलवे स्टेशन की व्यवस्था का सच एक बार फिर सामने आया है। रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों ने सोमवार को स्टेशन का निरीक्षण किया और कई गंभीर खामियां पाई। निरीक्षण शाम 4 बजे शुरू हुआ और लगभग 7 बजे तक चला। समिति के जोनल और मंडल स्तर के सदस्य टीम में शामिल थे।

समिति सदस्य निलेश श्रीवास्तव ने बताया कि टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान दर्जनों कमियां मिलीं, जिनकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी और पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को भेजी जाएगी।


वेटिंग एरिया में नहीं टीवी, शौचालय में गंदगी और टूटी कुंडियां

निरीक्षण के दौरान सबसे पहले वेटिंग एरिया देखा गया। यहां एसी और नॉन-एसी वेटिंग हॉल में एलईडी टीवी नहीं मिले, जबकि नियम के अनुसार टीवी होना अनिवार्य है।

इसके बाद शौचालयों का निरीक्षण किया गया, जहां

  • भारी गंदगी
  • कई दरवाजों में कुंडी नहीं
  • शौचालय को गोदाम की तरह इस्तेमाल
  • कुछ जगह शौचालय उपयोग पर वसूली

जैसी कमियां मिलीं। महिलाओं को इससे सबसे अधिक दिक्कत हो रही है।


कैफे में गड़बड़ी: शाकाहारी किचन में अंडे, बासी पूरियां

आईआरसीटीसी द्वारा संचालित कैफे में भी टीम ने कड़े सवाल पूछे। निरीक्षण में पाया गया कि:

  • जहां शाकाहारी भोजन बन रहा था, वहीं अंडे रखे थे
  • किचन में साफ-सफाई की हालत खराब
  • बासी और ठंडी पूरियां रखी थीं
  • प्लेटफॉर्म पर फूड स्टॉल भी मानकों पर खरे नहीं उतरे
  • यात्रियों को खराब और महंगा भोजन बेचा जा रहा है

इसके अलावा रेल नीर की बोतलें तय कीमत से ज्यादा दाम पर बिकती मिलीं।


बंद वाटर मशीनें, गंदगी, बैठने की सुविधा नहीं

स्टेशन पर पानी वेंडिंग मशीनें बंद मिलीं। प्लेटफॉर्म और सीढ़ियों के पास पान-गुटखा की थूक, फैली गंदगी और जगह-जगह सीलिंग से पानी टपकने के मामले भी सामने आए।

वॉटर कूलर के पास यात्री बर्तन धोते मिले, जिससे वहाँ गंदगी फैल रही थी।

ओपन लाउंज और टिकट एरिया में यात्रियों के बैठने की सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं मिलीं।


क्या होगा आगे?

निरीक्षण दल की रिपोर्ट जल्द ही अधिकारियों को भेजी जाएगी। उम्मीद है कि रेलवे प्रशासन स्टेशन की इन कमियों को जल्द सुधारने के लिए कदम उठाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here