भोपाल, 23 जुलाई — हनुमानगंज इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक को चोरी के संदेह में कमरे में बंद कर घंटों तक बेरहमी से पीटने का आरोप कबाड़ व्यवसाय से जुड़े लोगों पर लगा है। आरोप है कि युवक को 12 घंटे तक भूखा-प्यासा रखकर लोहे की पाइप, डंडे और बेल्ट से मारपीट की गई।
घटना मंगलवार देर रात की है। बुधवार को पीड़ित युवक शोएब थाने पहुँचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी ‘भैय्या कबाड़ी’ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कमरे में बंद कर की गई पिटाई, गंभीर चोटें आईं
पुलिस के अनुसार, शोएब ने बताया कि उसे जबरन एक कमरे में बंद कर रखा गया और लगातार मारपीट की गई। पीड़ित के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी एक्स-रे सहित अन्य जांचें की जा रही हैं।
टीआई का बयान: आरोपी ने कानून हाथ में लिया
हनुमानगंज थाना प्रभारी अवधेश भदौरिया ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि युवक चोरी के इरादे से घर में घुसा था, जिसे कबाड़ कारोबारियों ने पकड़ा। हालांकि, उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को सूचना देकर कानूनी कार्रवाई करानी चाहिए थी। आरोपी द्वारा की गई मारपीट गलत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।