‘
मेंटेनेंस कार्य के चलते सप्लाई रहेगी प्रभावित, कंपनी ने जारी किया शेड्यूल
भोपाल / मंगलवार को शहर के करीब 25 इलाकों में 2 से 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि परेशानी न हो।
किन-किन इलाकों में कब रहेगी बिजली बंद
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक – समरधा, लिबर्टी कॉलोनी, चिनार कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक – शाहपुरा ए सेक्टर, मनीषा मार्केट, ई-7 अशोका सोसायटी, लाला राजपत राय कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक – चांदबाड़ी, शिवशक्ति नगर, प्रेम नगर एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक – खूजरी, गुर्जर अपॉर्टमेंट, सांई स्पर्श-2, पलक विहार, शिवलोक फेस-2, रीगल कलश एवं आसपास।
- दोपहर 1 से 3 बजे तक – आनंदम, कल्याणकुंज, पूर्वांचल फेस-2, रीगल कलश, शिवलोक ग्रीन, अभिनम कैंपस एवं आसपास।