मंडीदीप में ट्रक ने महिला को टक्कर मारी: बहन ने खींचकर पहिये के नीचे आने से बचाया, चालक गिरफ्तार

0
9

drnewsindia

मंडीदीप। मंडीदीप के स्टेशन रोड पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़ी एक महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान पास में खड़ी उसकी बहन ने समझदारी दिखाते हुए उसे खींच लिया, जिससे वह ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आने से बच गई। हादसे में महिला घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक को जब्त किया, चालक गिरफ्तार

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कुछ दूर जाकर ट्रक (MP 09 HG 7188) और उसके चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 और 125(a) के तहत सार्वजनिक मार्ग में बाधा डालने और लापरवाही से दूसरों की जान जोखिम में डालने का प्रकरण दर्ज किया गया है।

बहन ने समय रहते बचाई जान

घटना के दौरान घायल महिला की पहचान शीला विश्वकर्मा के रूप में हुई है। उनके भाई दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि शीला अपने जीजा मंशाराम विश्वकर्मा के साथ घर से निकली थीं। रास्ते में उनकी बहन विमला विश्वकर्मा मिलीं और तीनों बातें कर रहे थे, तभी ट्रक ने अचानक उन्हें टक्कर मार दी।

विमला विश्वकर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त उन्होंने शीला को खींच लिया, जिससे वह पहियों के नीचे आने से बच गई। शीला को पैर और कमर में चोटें आई हैं, जबकि उनके पंजे में फ्रैक्चर हुआ है।

इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस

घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here