मंत्री की चेतावनी: आंगनबाड़ी भर्ती में दलालों से सावधान रहें, पैसे न दें

0
47


नागर सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर दी सलाह, महिला बाल विकास मंत्री ने की पारदर्शिता की पुष्टि

drnewsindia.com/एमपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा है कि कई दलाल घूम रहे हैं, जो पैसा लेकर भर्ती कराने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने आवेदन करने वालों से दलालों के चक्कर में नहीं पड़ने की अपील की है। नागर सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर कहा-आलीराजपुर जिले में ये बात सामने आ रही है कि कई लोग दलाली के चक्कर में घूम रहे हैं। उसमें कहीं न कहीं विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मिले हुए हैं। दलालों की ओर से कहा जा रहा है कि आंगनबाड़ी की जो भर्ती निकली है, उसमें मैं आपकी नियुक्ति करा दूंगा, तो आप इतनी-इतनी राशि दे दो। ऐसी शिकायतें मेरे पास भी बड़ी मात्रा में आ रहीं हैं। मंत्री ने कहा-मैं आप सभी जो हमारी आवेदनकर्ता बहनें हैं, जिन्होंने सहायिका में भी आवेदन किया है ऐसी सभी बहन-बेटियों से निवेदन करना चाहता हूं कि किसी को भी एक रुपया देने की आवश्यकता नहीं हैं। जिसके मेरिट में सबसे अधिक नंबर होंगे उन्हीं को आंगनबाडिय़ों में नियुक्ति दी जाएगी। मुझे बार-बार ये शिकायतें मिल रहीं हैं। इसीलिए मैंने ये वीडियो जारी किया है।

▶ मंत्री चौहान का बयान: भर्ती में सक्रिय हैं दलाल
मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की 19,500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बीच अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि आलीराजपुर जिले में कई दलाल सक्रिय हैं, जो पैसे लेकर भर्ती कराने का दावा कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि “कुछ जगहों पर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी इन दलालों के संपर्क में हैं। शिकायतें लगातार मिल रही हैं कि नियुक्ति के बदले पैसों की मांग की जा रही है।”

उन्होंने सभी अभ्यर्थी महिलाओं से अपील करते हुए कहा, “किसी को एक रुपया भी न दें। केवल मेरिट के आधार पर चयन होगा। जिसकी मेरिट सबसे अच्छी होगी, उसे ही नौकरी मिलेगी।” मंत्री चौहान ने भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।


▶ महिला बाल विकास मंत्री का जवाब: भर्तियां पारदर्शी, जांच कराएंगे
नागर सिंह चौहान के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि, “भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी तरीके से की जा रही है।” उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि नियमों के अनुसार पूरी निष्पक्षता से चयन हो। यदि कहीं किसी तरह की गड़बड़ी सामने आती है, तो जांच कराई जाएगी।


▶ 19,500 पदों पर भर्ती, सबसे अधिक रिक्तियां झाबुआ और अलीराजपुर में
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 19,500 पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें:

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: 2,027 पद
  • सहायिका: 17,477 पद शामिल हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 21 जून से 4 जुलाई 2025 तक चली थी। इन पदों में सबसे अधिक रिक्तियां निर्मला भूरिया के गृह जिले झाबुआ (890 पद) और अलीराजपुर (839 पद) में हैं।

सरकार का दावा है कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट आधारित और निष्पक्ष होगी। वहीं, मंत्री की अपील ने इस विषय को लेकर भ्रष्टाचार के संभावित संकेत जरूर दिए हैं, जिससे शासन और विभाग की सतर्कता और जिम्मेदारी बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here