Drnewsindia.com/मंदसौर जिले के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता हॉट एयर बैलून की सवारी के लिए सवार हुए थे, लेकिन तेज हवा के कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका। इसी दौरान एयर भरते समय बैलून का निचला हिस्सा झुक गया और आग लग गई।
सुरक्षाकर्मियों ने ट्रॉली संभाली, सीएम सुरक्षित
हादसे के वक्त सीएम जिस ट्रॉली में सवार थे, उसे सुरक्षाकर्मियों ने मजबूती से थामे रखा। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और एक्सपर्ट्स ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। अफरा-तफरी के बीच सीएम पूरी तरह सुरक्षित रहे।

कलेक्टर बोलीं- हादसा नहीं, सुरक्षा मानकों का पालन
मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया था। मुख्यमंत्री केवल बैलून देखने पहुंचे थे। यह हॉट एयर बैलून है, जिसमें गर्म हवा से उड़ान होती है।
पायलट का दावा- कपड़ा फायर प्रूफ, बैलून पूरी तरह से सुरक्षित

हॉट एयर बैलून पायलट इरफान ने बताया कि बैलून एलपीजी से चलता है और इसका कपड़ा पूरी तरह फायर प्रूफ है। “मैं पिछले सात साल से बैलून ऑपरेट कर रहा हूं। कई राइड कराई हैं और यह पूरी तरह सुरक्षित है,” उन्होंने कहा।
क्यों नहीं उड़ा बैलून?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, हॉट एयर बैलून उड़ाने के लिए हवा की रफ्तार शून्य के बराबर होनी चाहिए। आमतौर पर सुबह 6 से 7:30 बजे के बीच यह संभव होता है। शनिवार सुबह हवा की रफ्तार 15–20 किमी प्रति घंटा थी, इसी वजह से बैलून उड़ नहीं सका।
सीएम बोले- “कहां विदेश जाना?”
घटनास्थल पर ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “गांधीसागर महासागर के समान है। यहां प्राकृतिक धरोहर और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। कहां विदेश जाना, जब यहीं सब कुछ मौजूद है।”