शहर में चोर बेखौफ होते जा रहे हैं। वह मौका मिलते ही मकान, दुकान में चोरी करने के साथ ही वाहन चोरी कर रहे हैं। अब यह चोर भगवान के मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। शनिवार रात सीहोर के सब्जी मंडी स्थिति श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर दान पेटी को कटर से काटकर दान राशि पर हाथ साफ कर गए। पुलिस प्रकरण कायम कर चोरों की तलाश में जुटी है। जिस तरह से यह वारदात हुई उसे देख लगता है कि चोर मंदिर के चप्पे- चप्पे से वाकिफ थे। तभी मंदिर के प्रथम तल पर गए और एक कमरे का ताला तोडकर उसमें रखी कटर मशीन उठाकर नीचे लाए, फिर बिजली के बोर्ड में लगाकर दान पेटी को काट दिया। इसके बाद उसके अंदर रखी दान राशि को लेकर गायब हो गए। रविवार सुबह जब लोगों ने मंदिर के दरवाजा खुला देखा तो मंदिर समिति अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को अवगत कराया गया।
सीसीटीवी में कैद चोर
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा तो चोर वारदात करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। रात दो से तीन बजे के बीच इस वारदात को अंजाम देने के बाद चोर लगभग पचास हजार रुपए की दान राशि ले गए। बताया जाता है कि लगभग दो साल पूर्व भी चोरों ने मंदिर की दानपेटी के ताले चटकाकर उसमें रखी दान राशि पर हाथ साफ कर दिए थे। पुलिस ने चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश प्रारंभ कर दी है।
एक दिन पहले भी धावा
शुक्रवार की रात को बिजली घर चैराहा स्थित कांसट परिवार के लक्ष्मीनारायण मंदिर में भी चोरों ने अपनी करतूत को अंजाम दिया। बताया जाता है कि चोरों ने मंदिर के मेन गेट के ताले चटकाए और अंदर रखी दान पेटी को कटर से काटते हुए उसमें रखी दान राशि ले गए थे। नगर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
मंदिर में हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए हैं, जिनको शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रवींद्र यादव, थाना प्रभारी थाना कोतवाली सीहोर