सीहोर। विधायक सुदेश राय ने मुक़द्दस हज यात्रा की तैयारी कर रहे कस्बा निवासी साजिद मोहम्मद खान और उनकी धर्मपत्नी का माला पहना कर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
विधायक सुदेश राय ने इस मौके पर कहा कि भारत सरकार के द्वारा सऊदी अरब सरकार से हिंदुस्तान से हज के लिए रवाना होने वाले मुसलमानों का कोटा बड़ा जाने की मांग की थी इसके बाद सऊदी अरब के प्रिंस और सरकार ने हिंदुस्तानी हज यात्रियों को अनेक सुविधाए मक्का मदीना में प्रदान की है।
विधायक राय ने हज यात्री साजिद मोहम्मद खान से कहा कि देश प्रदेश और जिले की खुशी समृद्धि की दुआ करना। इस मौके पर पूर्व पार्षद अशफाक खान, सरपंच प्रतिनिधि कलीम पठान सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।