मगर्दी खुर्दी बालिका मौत की घटना की निपक्षजांच के लिए राजपूत समाज ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

0
40

सीहोर / मगर्दी खुुर्द घटना को लेकर सर्व समाज मंगलवार को एक जुट दिखाई दिया। राजपूत सर्व समान के हजारों लोगों ने सीहोर में पैदल मार्च निकाला। मगरदी में बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। दोषी को कड़ी सजा देने सहित जातिगत टिप्पणियों को बंद कराने दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हुए दो समाजों के बीच मतभेदों को मिटाने की मांग की गई।
टाउन हाल परिसर से कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए सर्व समाज के लोग पहुंचे और समाजसेवी गिरीश लालू बना के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया। हजारों लोगों की उपस्थिति में करणी सेना जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने ज्ञापन का वाचन किया। अहमदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मगरदीखुर्द थाना अहमदपुर के तहत संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत का मामला
मृतिका गौर समाज ही नहीं बल्कि राजपूत समाज तथा सर्व समाज की बेटी है

समाजसेवी गिरीश लालू बना ने कहा कि मृतिका गौर समाज ही नहीं बल्कि राजपूत समाज तथा सर्व समाज की बेटी है। जिसे वास्तविक न्याय मिलना पूरे हिंदू समाज की अपेक्षा है लेकिन राजनीतिक या अन्य कारणों से जो घटना वास्तविक रूप से घटित हुई है, उसके विपरीत जाकर राजपूत समाज को ही मामले में संलिप्त किया जा रहा है जिससे वास्तविक घटना को छिपाया जा रहा है,। आरोपीगण को बचाया जा सके।
सामने आया था। पुलिस थाना अहमदपुर द्वारा राजपूत समाज के दो युवाओं पर अपराध शंका के आधार पर पंजीबद्ध किया है। आरोपी दोनों राजपूत समाज से हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व राजपूत समाज के लोगों पर भी टीका-टिप्पणी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here