मजदूरों से भरी ट्राली को , ट्रक ने टक्कर मारी, एक की मौत

0
56

गुना / थाना क्षेत्र में धुनाई के पहले आदिवासी मजदूरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों पलट गए। नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे में कुल 21 लोगों को चोट आई है। सभी लोग प्याज उखाड़ने के लिए मजदूरी पर धुनाई जाते थे। रायपुर गांव के करीब 21 मजदूर दुनाई गांव में प्याज उखाड़ने का काम करने के लिए गए थे। शाम को 5 बजे खेत पर उनकी मजदूरी पूरी हो गई। इसके बाद वे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर वापस रायपुर लौट रहे थे। दुनाई से करीब दो किमी आगे के-2 होटल के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ओवरटेक करने का प्रयास किया और पीछे से ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर और ट्रक दोनों ही फ्लट गए। हादसा शाम को करीब 6.30 बजे हुआ है। हादसे में आनंद भील आयु 18 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। ट्रक में धातु के पाइप और अन्य भारी सामान भरा हुआ था। हादसे की सूचना मिलने के बाद गुना से 5 एंबुलेंस रखाना हुई और घायलों को जिला अस्पताल लेकर आईं। हादसे की सूचना के बाद कलेक्टर किशोर कन्याल और एसपी संजीव सिंहा, तहसीलदार जीएस बैरवा भी जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को घायलों का उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सहायता कोष से उपचार के लिए राशि की स्वीकृति का प्रस्ताव भेजा गया हैथाने के तहत ग्राम दुनाई के पास आयशर ट्रक और मजदूरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में एक की मौत और कई लोग घायल हो गए।
ओवरटेक के फेर में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा ट्रक के गलत तरीके से ओवरटेक करते समय हुआ था। ट्रैक्टर जा रहा था और इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे ओवरटेक करने का प्रयास किया। मजदूरी के लिए हर दिन जाता पड़ता है दूसरे गांवरू घायलों के परिजनों ने बताया कि अभी प्याज उखाड़ने का काम चल रहा है। इसी तरह सभी एक ट्रैक्टर में बैठकर जाते हैं। ठेकेदार की इसकी व्यवस्था करता है। रायपुर गांव के यह आदिवासी परिवार के पिछले कुछ दिनों से लगातार दुनाई जा रहे थे। इसके अलावा जब दूसरा सीजन आता है तो जिले के बाहर भी मजदूरी के लिए जाते हैं। उनका कहना है कि गांव में कोई काम ही नहीं मिलता है, इसलिए हर दिन पलायन करना पड़ता है।
ट्रक में भारी सामान भरा हुआ था और चालक ओवरटेक करते समय ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते उसने पीछे से ट्रैक्टर की ट्रॉली में टक्कर मारी और दोनों वाहन पलट गए।जिला अस्पताल पहुंचे घायलों को देखते कलेक्टर एसपी।यह हुए घायल, आर्थिक मदद का प्रस्ताव भेजारू हादसे मेंकीरेश, देवा, पप्पू, भूरी, रानू, लीला, अनीता, टीना, रीना, करमी बाई, सुगना बाई, बंटी, सुरबाई, मीश बाई, सुनीता, गुड़ी बाई, लोधी, सुकमा, सुनीता, लक्ष्मी और अमर सभी की जाति भील को चोट आई है। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। वहीं प्रहलाद भील की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here