डीआर न्यूज इंडिया डाॅटकाॅम/ मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नव-निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपनी कार्यशैली से स्पष्ट कर दिया है कि उनकी टीम में नेताओं और उनके करीबियों की सिफारिश या जुगाड़ नहीं चलेगी। पद के लिए आयु सीमा का भी दायरा नहीं होगा। दायित्व उन्हीं को मिलेगा, जो पार्टी-संगठन की मजबूती के लिए धरातल पर काम करेंगे। नए प्रदेश अध्यक्ष का यह इशारा बताता है कि उनकी टीम में जोशीले युवा, महिलाओं के साथ-साथ पुराने एवं अनुभवी कार्यकर्ताओं को भी लिया जाएगा। मप्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते ही खंडेलवाल ने साफ किया था कि योग्य कार्यकर्ताओं को अवसरों की कमी नहीं होगी, लेकिन पार्टी अनुशासन से दाएं-बाएं होने वालों को दिक्कत होगी। को खंडेलवाल भाजपा के पितृपुरुष कुशभाऊ ठाकरे के आदर्शों के अनुरूप पार्टी संगठन अत्याधुनिक तरीके से लेकिन पुराने अनुभवों के साथ मजबूती से गढऩे का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदेश टीम में हर अंचल को मिलेगा प्रतिनिधित्व
नई टीम के गठन से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं। उनका अंदाज बताता है कि प्रदेश भाजपा की नई टीम में सभी अंचलों से अच्छे कार्यकर्ताओं का चयन कर दायित्व सौंपे जाएंगे। इन कार्यकर्ताओं को उनके क्षेत्र में पार्टी-संगठन की मजबूती की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।
उपेक्षित और रूठों को मनाने की तैयारी
संघर्षकाल में जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को खडा – करने के लिए जमीनी लड़ाई लडऩे वाले कार्यकर्ता और उनके परिजन कहां और किस हाल में हैं। जिन्होंने पार्टी-संगठन से दूरी बना ली है अथवा उपेक्षा और पूछ-परख के अभाव में पार्टी कार्यक्रमों से दूर हैं। हर जिले में ऐसे कार्यकर्ताओं को मनाने, उन्हें फिर से सक्रिय करने के प्रयास फिर से शुरू होंगे। पहली कामकाजी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल स्पष्ट कर चुके हैं के कि सभी जिलाध्यक्ष ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची बना लें। संभागीय संगठन मंत्री के साथ संभाग प्रवासों के दौरान उन्हें ऐसे पुराने कार्यकर्ताओं के पास ले जाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी। स्पष्ट है कि खंडेलवाल के कार्यकाल में पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान दिलाने के धरातली प्रयास फिर से शुरू हो गए हैं। करीब तीन साल पहले भी पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित करने का क्रम शुरू किया था।
सिफारिश नहीं, कार्यकर्ता के सुझावों से बनेगी नई टीम
प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद से ही अलग-अलग जिलों में पहुंचकर पुराने नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं से चर्चा का अंदाज बताता है कि खंडेलवाल की टीम गठन में नेताओं की सिफारिश से अधिक कार्यकर्ता का सुझाव काम करेगा। उनकी टीम में ऐसे कई अनुभवी कार्यकर्ता शामिल किए जा सकते हैं, जिन्होंने जनसंघ और भाजपा को खड़ा करने के लिए जमीनी संघर्ष किया है। लेकिन वर्तमान में उपेक्षित हैं अथवा पार्टी के आयोजनों से दूरी बनाए हैं। हालांकि अधिक उम्र वाले कई अनुभवी कार्यकर्ता पार्टी की अलग-अलग व्यवस्था समितियों और मार्गदर्शक मंडल का हिस्सा भी बन सकते हैं।