मध्यप्रदेश: मदरसों में धर्मांतरण के आरोप पर NHRC सख्त, राज्य सरकार से 15 दिन में रिपोर्ट तलब

0
41

भोपाल, 30 सितम्बर
मध्यप्रदेश के कई मदरसों में कथित धर्मांतरण और गैर-मुस्लिम बच्चों के अवैध दाखिले की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर 15 दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) पेश करने के निर्देश दिए हैं।

27 अवैध मदरसों में 556 हिंदू बच्चों के दाखिले का आरोप

NHRC को मिली शिकायत के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 27 अवैध मदरसों में करीब 556 हिंदू बच्चों को दाखिल कर कुरान और हदीस की शिक्षा दी जा रही है। इनमें मुरैना जिले के इस्लामपुरा, जौरा, पोरसा, अंबाह, कैलारस और सबलगढ़ समेत अन्य इलाकों के मदरसे शामिल हैं।

शिक्षा मंत्री बोले – “बच्चों का भविष्य सर्वोपरि”

मामले पर स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा,

“मानवाधिकार आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लिया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि डीईओ और पूरा अमला जांच करे। जिन मदरसों में धर्मांतरण या नियम उल्लंघन पाया गया, उन पर सख्त कार्रवाई होगी। बच्चों का भविष्य हमारे लिए सर्वोपरि है। जो भी संस्थान नियम तोड़ेगा, उसे बंद कराया जाएगा।”

कानून और आदेशों का उल्लंघन

शिकायत में कहा गया है कि इन मदरसों को न तो सरकारी मंजूरी प्राप्त है और न ही वे किशोर न्याय अधिनियम 2015, संविधान के अनुच्छेद 28(3) और मप्र सरकार के 16 अगस्त 2024 के आदेश का पालन कर रहे हैं। इस आदेश में स्पष्ट कहा गया था कि गैर-मुस्लिम बच्चों को मदरसों में दाखिला नहीं दिया जा सकता

आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने कहा,

“संविधान की धारा 21(ए) हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार देती है। मदरसा श्रेणी में न आने वाले संस्थानों में हिंदू बच्चों का प्रवेश गंभीर सवाल खड़ा करता है।”

NHRC ने दिए कड़े निर्देश

आयोग ने राज्य सरकार को कई सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं:

  • बच्चों को तत्काल मदरसों से हटाया जाए।
  • मदरसा संचालकों पर एफआईआर दर्ज की जाए।
  • पूरे नेटवर्क की जांच कर विदेशी फंडिंग और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की सच्चाई सामने लाई जाए।

500 से ज्यादा बच्चों के भविष्य पर खतरा

शिकायत में दर्ज 556 बच्चों को अवैध रूप से मदरसों में दाखिल करने का दावा किया गया है। मंत्री सिंह ने कहा कि अगर किसी ने बच्चों को उनके शिक्षा अधिकार से भटकाने की कोशिश की है, तो सरकार इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।

विधायक का बयान – “ऐसे मदरसे नहीं चलने देंगे”

मामले पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोई भी मदरसा जो सनातन, जैन, बौद्ध या सिख बच्चों का धर्मांतरण कराने की मंशा रखता है, उसे चलने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा,

“ऐसे मदरसों पर ताले लगा दिए जाएंगे। सरकार ने संबंधित कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here