विदिशा / जनपद पंचायत ग्वरसपुर की ग्राम पंचायत कंजरिया में अधिकारियों की मिली भगत एवं सरपंच सचिव की साठगांठ से केंद सरकार को योजना को बट्टा लगाया जा रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनसेचा का उद्देश्य गांव में ही बेरोजगारों को काम और रोजगार उपलब्ध कराना है। लेकिन, कंजरिया पंचायत में मजदूरी से काम कराने की बजाय मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे मजदूरों को रोजगार के अवसर नहीं मिल यो। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मस्टर्ड पर फर्जी मजदूरी की उपस्थिति दर्ज की जा रही है और काम मशीनों से लिया जा रहा है।
पहले से खुदे तालाच को खेत तालाब की मंजूरीः बंजरिया निवासी शैतान सिंह लोधी के खेत में तालाब पहले से ही खुदा हुआ है। इसे खेताला पाजन्ना के तहत ग्राम पंचायत एवं जनपद के द्वारा मंजूरी दे दी गई। मंजूरी से पहले जनपद के इंजीनियर द्वारा जांच की गई और ना ही मौके पर किसी अधिकारी ने निरीक्षण किया। पुराने तालाब को नया बताकर और थोड़ा बहुत कार्य करा कर योजना की लाखों रुपए की राशि निकालने की तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर इसी खेत में पोकलेन मशीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को उपयोग करते हुए खेत को सदा जा रहा है।
मिली है. अगर पुरानी हब्री को नया बताकर तालाब खोदा गया है तो उसकी जांच कराएंगे। यह नियम विरुद्ध है. इस पर कार्रवाई की जाएगी। जितेंद्र जैन, सीओ जनतन्यपुर