महाकाल को चढ़ाया तिरंगा-सिंदूर, जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा:भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर इंदौर में संतों का शंखनाद; भोपाल में आतिशबाजी

0
35

उज्जैन / पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। ये हमले मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। सेना के इस कदम पर देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी जश्न का माहौल है।

भोपाल में आतिशबाजी की गई, पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगे। इंदौर में 56 दुकान पर मिठाई बांटी गई। उज्जैन में भगवान महाकाल को तिरंगा और सिंदूर अर्पित कर देश के जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा। ग्वालियर में मुस्लिम समुदाय ने तिरंगा लहराया।

जेनिफर बोलीं- उन चारों आतंकियों को भी मारो पाकिस्तान में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर इंदौर की जेनिफर नथानियल ने कहा- पहलगाम हमले के चार आतंकवादियों को भी मारना चाहिए। उन आतंकियों के चेहरे पर खौफ आना चाहिए। जो उन्हें ये सिखा रहे हैं, उन्हें भी मारना चाहिए।

जेनिफर पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले सुशील नथानियल की पत्नी हैं। सुशील आलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे। वे 21 वर्षीय बेटे ऑस्टिन गोल्डी, 30 वर्षीय बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर के साथ 18 अप्रैल को कश्मीर गए थे। 22 अप्रैल की दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। इनमें सुशील भी शामिल थे। बेटी आकांक्षा घायल हो गई थीं।

भोपाल: आतिशबाजी की, पाक के खिलाफ नारे लगाए भारत की एयर स्ट्राइक पर मध्यप्रदेश में भी खुशी का माहौल है। भोपाल के लिंक रोड नंबर दो पर आतिशबाजी की गई। पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए। तिरंगा लहराया गया।

उज्जैन: महाकाल मंदिर में बांटी मिठाई

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों और पुजारी-पंडों ने मिठाई बांटी। भगवान महाकाल को तिरंगा और सिंदूर अर्पित कर देश के जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा। कहा कि भारत का ये कदम आतंकियों का समर्थन करने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाएगा। सांसद अनिल फिरोजिया के घर पर मिठाई बांटी गई। डांस भी किया।

इंदौर: संतों का शंखनाद, पाकिस्तान का झंडा जलाया इंदौर के रीगल चौराहे पर साधु-सतों ने एयर स्ट्राइक के समर्थन में शंखनाद किया। पाकिस्तान का झंडा जलाया। 56 दुकान पर मिठाई बांटी गई। 56 दुकान संगठन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा- सुबह जितने भी हमारे आगंतुक आए हैं, उनको हमने कहा है कि 56 दुकान पूरा खुला है। ये पहली जीत जो हमारी मिली है, उस जीत का जश्न आप 56 दुकान पर मना लीजिए। किसी भी दुकान पर खा लीजिए, हम आपके स्वागत के लिए तैयार खड़े हैं।

इंदौर: संतों का शंखनाद, पाकिस्तान का झंडा जलाया

इंदौर के रीगल चौराहे पर साधु-सतों ने एयर स्ट्राइक के समर्थन में शंखनाद किया। पाकिस्तान का झंडा जलाया। 56 दुकान पर मिठाई बांटी गई। 56 दुकान संगठन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा- सुबह जितने भी हमारे आगंतुक आए हैं, उनको हमने कहा है कि 56 दुकान पूरा खुला है। ये पहली जीत जो हमारी मिली है, उस जीत का जश्न आप 56 दुकान पर मना लीजिए। किसी भी दुकान पर खा लीजिए, हम आपके स्वागत के लिए तैयार खड़े हैं।

ग्वालियर: मुस्लिम समुदाय ने लहराया तिरंगा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर मुस्लिम समुदाय ने खुशी जताई। उन्होंने पाकिस्तान को सही सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

इंदौर में संतों ने शंखनाद किया, पाकिस्तान का झंडा जलाया

इंदौर के रीगल चौराहे पर साधु-सतों ने एयर स्ट्राइक के समर्थन में शंखनाद किया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उसका झंडा जलाया।

कांग्रेस प्रवक्ता बोले- हम अकेले पंक्चर नहीं बनाते

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता फीरोज सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर लिखा- हम अकेले पंक्चर ही नहीं बनाते। पाकिस्तान में घुसकर उसको मारते भी हैं और वतन के लिए हंसते-हंसते शहीद भी होते हैं। जयहिंद..

सिंघार बोले- इंडियन आर्मी पर गर्व, पराक्रम को नमन

भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा। हमें हमारी इंडियन आर्मी पर गर्व है। हम अपनी सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। आज पूरा देश सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ भारत के इस निर्णय में उसके साथ है।

बीजेपी अध्यक्ष बोले- मोदी जी ने बता दिया कि भारत की ताकत क्या है

एयर स्ट्राइक पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, वह करके दिखाया है। पाकिस्तान में पल रहे एक-एक आतंकी को चुन-चुन कर खत्म करने का काम किया है।

पहलगाम में एक आतंकी ने बहन से कहा था कि मोदी जी को बता देना। अब मोदी जी ने बता दिया कि भारत की ताकत क्या है?

पटवारी बोले- सेना ने जो किया, उससे पूरा देश खुश

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- भारत के मान-सम्मान के साथ जो कोई षड्यंत्र करेगा, उसके साथ यही होगा। ये सिर्फ व्यक्तियों की हत्या नहीं थी, देश की आत्मा की हत्या थी। जो सेना ने किया, उससे पूरा देश खुश है। कांग्रेस सरकार के साथ है।

कांग्रेस प्रभारी बोले- मजबूत सेना सुरक्षित भारत, यही हमारी ताकत

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के बायतु से विधायक हरीश चौधरी ने कहा- मजबूत सेना सुरक्षित भारत, यही हमारी ताकत है। सेना के ऊपर सबको भरोसा है।

जबलपुर में आतिशबाजी, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जबलपुर में वंदे मातरम चौक पर हिंदू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। कहा कि हमारा भारत देश शांतिप्रिय है। लेकिन जब कोई हमारे देश के नागरिकों के साथ गलत करता है तो फिर हम चुप भी नहीं बैठते हैं।

रतलाम में तिरंगा लेकर निकले वकील

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक को लेकर रतलाम में भी जश्न मना। वकील हाथों में तिरंगा लेकर ढोल-ढमाके के साथ शहर में निकले। भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। देखिए, तीन वीडियो.

भगवान महाकाल को तिरंगा और सिंदूर चढ़ाया

पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुजारियों ने भगवान महाकाल को तिरंगा और सिंदूर अर्पित कर देश के जवानों के लिए आशीर्वाद मांगा।

भोपाल में आतिशबाजी, पाक के खिलाफ नारे लगाए

भारत की एयर स्ट्राइक पर मध्यप्रदेश में भी खुशी का माहौल है। भोपाल के लिंक रोड नंबर दो पर आतिशबाजी की गई। पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए। तिरंगा लहराया गया। देखिए तीन वीडियो…

सीएम बोले- भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया

ऑपरेशन सिंदूर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वह होता है। पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर नाम से ही स्पष्ट है, सिंदूर पर हाथ लगाने वाले-गलत निगाह दौड़ाने वाले को भारतीय सेना ने जवाब दिया है।

सुशील नथानियल की पत्नी बोलीं- आतंकियों के चेहरे पर खौफ आना चाहिए

पहलगाम हमले में इंदौर के सुशील नथानियल की भी जान चली गई थी। पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक पर उनकी पत्नी जेनिफर ने कहा- सुबह 6 बजे मुझे पता चला कि भारत ने हमला कर दिया है। वो जो चार आतंकवादी थे, उन्हें भी मारना चाहिए। उन आतंकियों के चेहरे पर खौफ आना चाहिए। जो उन्हें ये सिखा रहे हैं, उन्हें भी मारना चाहिए। वो चार आतंकी आज भी बार-बार मेरी आंखों के सामने आते हैं।

पूर्व सांसद नकुलनाथ ने सेना को बधाई दी

छिंदवाड़ा से पूर्व सांसद नकुलनाथ ने अपने X हैंडल पर लिखा- आतंकियों के ठिकानों पर हवाई हमला कर उन्होंने मार गिराना पहलगाम में मारे गए हर एक भारतीय को सच्ची श्रद्धांजलि है।

सुशील नथानियल की बुआ बोलीं- गर्व का काम किया

सुशील नथानियल की छोटी बुआ सुशीला ने कहा- हमारे सैनिकों ने गर्व का काम किया है। उन्हें दिल से धन्यवाद देती हूं। पहलगाम में जान गंवाने वालों को सच्ची श्रद्धांजलि तो जब होगी, तब वो चार आतंकवादी मारे जाएंगे।

उज्जैन सांसद के घर पर तिरंगे के साथ लगे नारे

उज्जैन में सांसद अनिल फिरोजिया के घर पर तिरंगे के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए गए। मिठाई बांटी गई। महिला और बच्चों ने ढोल की थाप पर डांस किया। सांसद भी थिरके।

ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर लहराया तिरंगा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर मुस्लिम समुदाय ने खुशी जताई। उन्होंने पाकिस्तान को सही सबक सिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। देखिए, दो तस्वीरें…

इंदौर में 56 दुकान पर जश्न, मुंह मीठा कराया

इंदौर में 56 दुकान पर मिठाई बांटी गई। 56 दुकान संगठन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा- सुबह जितने भी हमारे आगंतुक आए हैं, उनको हमने कहा है कि 56 दुकान पूरा खुला है। ये पहली जीत जो हमारी मिली है, उस जीत का जश्न आप 56 दुकान पर मना लीजिए। किसी भी दुकान पर खा लीजिए, हम आपके स्वागत के लिए तैयार खड़े हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा- उलगुलान…जय हिंद

उलगुलान शब्द का अर्थ है- महान क्रांति या महाविद्रोह। यह शब्द झारखंड में बिरसा मुंडा के जनजातीय विद्रोह से लिया गया है, जिसे बिरसा मुंडा आंदोलन या उलगुलान के नाम से भी जाना जाता है। इस विद्रोह का उद्देश्य ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष, जनजातियों के अधिकारों और सम्मान को स्थापित करना था।

महाकाल मंदिर में बांटी मिठाई

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भक्तों और पुजारियों ने एयर स्ट्राइक पर खुशी जताई। उन्होंने मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।

लोग बोले- एयर स्ट्राइक करके बहुत अच्छा किया

इंदौर के माखनलाल चौधरी ने कहा- भारत ने पाकिस्तान पर हमला करके बहुत अच्छा किया। ये पहले ही करना था। बलराम उपाध्याय ने कहा- भारत ने बहुत अच्छा किया। भारत को ये हमला 25-26 तारीख को ही कर देना था। जीत अपनी ही होगी। रमेश बोले कि भारत वाले अच्छा ही करेंगे।

आज की सुबह अच्छी खबर लेकर आई

इंदौर के तरुण जैन ने कहा- आज की सुबह नई और अच्छी खबर लेकर आई। पहलगाम में हुई निर्मम हत्याओं का बदला लिया गया है। हम भारत और भारतीय सेना के साथ हैं। आतंकवाद को भारत से जड़ से खत्म किया जाए।

सतना सांसद बोले- प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा हुआ

ऑपरेशन सिंदूर पर सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प पूरा हुआ है। सेना को बहुत बहुत बधाई।

वहीं, सतना के मेयर योगेश ताम्रकार ने कहा- आज हम सब भारतीयों को गर्व है। प्रधानमंत्री और सेना को बधाई। उम्मीद करते हैं कि जब तक पूरे आतंकी नेस्तनाबूद नहीं हो जाएंगे, तब तक यह ऑपरेशन बंद नहीं होगा।

विधायक नागौद ने लिखा- भय बिनु होय न प्रीति

पूर्व मंत्री और नागौद से बीजेपी विधायक नागेन्द्र सिंह नागौद ने लिखा- विनय न मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय न प्रीति।।

भारत की ये कार्रवाई पाकिस्तान के लिए सूचना

एयरफोर्स से रिटायर्ड विंग कमांडर पंकज शर्मा ने कहा- भारत सरकार ने बहुत धैर्य रखा और पूरा मौका दिया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ एक्शन ले। भारत की ये कार्रवाई तो एक सीधी-सादी सूचना है। अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो भारत की सेना तकनीकी रूप से शौर्य-शक्ति के आधार पर हर तरह से निपटने में सक्षम है।

सरकार के हर निर्णय में जनता साथ

सेज ग्रुप के डॉ. सर्वेश शुक्ला ने कहा- हमें अपनी सरकार पर पूरा विश्वास है। सरकार के हर निर्णय में जनता साथ है। पूरा विश्वास है कि बार-बार की इस परेशानी को सरकार कड़ा निर्णय लेकर सॉल्व कर देगी।

आगे बढ़ते हुए PoK पर कब्जा करना चाहिए

भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. अशोक नायक ने कहा- हमें इसका कब से इंतजार था। ये सही समय है। अब और आगे बढ़ते हुए PoK पर कब्जा करना चाहिए।

नरोत्तम ने लिखा- भारत माता की जय

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- भारत माता की जय।

कमलनाथ ने X पर लिखा- भारत माता की जय

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कार्रवाई को लेकर एक प्रेस नोट शेयर किया। शुरुआत में उन्होंने लिखा- भारत माता की जय।

भाजपा मीडिया प्रभारी ने वीडियो शेयर किया

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक पाकिस्तानी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मौलाना मसूद अजहर के मदरसे पर मिसाइल अटैक….हमारी पाक आर्मी कहाँ सोई है”

पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के अड्डे और उनके आकाओ के ठिकानों को भारतीय सेना ने उड़ा दिया।

पिछली बार सिर्फ POK में आतंकियों के लॉचिंग पैड को उड़ाया था, इस बार बीच पाकिस्तान में हाफिज सईद (LeT) और मोहम्मद मसूद अजहर (JeM) के ठिकानों को उड़ा दिया।

सारंग ने लिखा- भारत माता की जय।

खेल मंत्री विश्वास सारंग ने X पर लिखा- भारत माता की जय। ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान की 9 ठिकानों पर सफल स्ट्राइक। जय हिंद!

बीजेपी विधायक रामेश्वर ने 5 पोस्ट कीं

भोपाल के हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एयरस्ट्राइक के बाद एक-एक X पर पांच पोस्ट किए। इनमें उन्होंने लिखा- तुमने सिंदूर उजाड़कर बोला था न मोदी को बता देना। भारत माता की जय। इंडियन आर्मी… “प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः”अर्थात, “आक्रमण के लिए तैयार, जीतने के लिए प्रशिक्षित।”

CM मोहन यादव ने लिखा- भारत माता की जय

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद इंडियन आर्मी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा “ऑपरेशन सिंदूर” पहलगाम आतंकी हमला, न्याय हुआ, जय हिंद। सीएम ने इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा- भारत माता की जय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here