महाराष्ट्र साइबर सेल के ऑफिस पहुंचे समय और अल्लाहबादिया, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में दर्ज कराए बयान

0
29

महाराष्ट्र / यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना आज मंगलवार को ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए। दोनों पूछताछ के सिलसिले में पहुंचे। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना आज मंगलवार को ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस के सामने पेश हुए। दोनों पूछताछ के सिलसिले में पहुंचे। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने अल्लाहबादिया और रैना के खिलाफ तीन समन जारी कर उन्हें मुंबई में जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा था

पिछले सप्ताह नहीं हुए उपस्थित
अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र साइबर पुलिस द्वारा तलब किए जाने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना दक्षिण मुंबई के कफ परेड क्षेत्र में स्थित महाराष्ट्र साइबर कार्यालय पहुंचे। पिछले सप्ताह अल्लाहबादिया अपना बयान दर्ज कराने के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे।

समय के शो में रणवीर ने की थी टिप्पणी
महाराष्ट्र साइबर एक साइबर और सूचना सुरक्षा प्रभाग है, जो महाराष्ट्र गृह विभाग के अधीन संचालित होता है। बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के यूट्यूब शो में माता-पिता एवं परिवार से जुड़ी अश्लील टिप्पणी की थी। इस पर उनकी काफी आलोचना हुई और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुईं।

सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में
रणवीर अल्लाहबादिया ने सोमवार की रात (14 अप्रैल) अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की। पोस्ट में उन्होंने बचपन की तस्वीरों के साथ अपनी जिंदगी के सफर को बयां किया। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने एक साधारण लड़के से लेकर मशहूर पॉडकास्टर बनने तक की कहानी बयां की। हालांकि, इस पोस्ट का असली जादू उनका अपने लिए लिखा एक गहरा और प्रेरक संदेश था। रणवीर ने खुद को संबोधित करते हुए लिखा, जिंदगी एक तूफान है। खुशियों को जी लो, मुश्किलों से सीखो। अपने साथ खड़े लोगों का ख्याल रखो। हर ठोकर के बाद और मजबूत बनो। जिंदगी के हर पल को शेर की तरह जियो। कभी पीछे मत हटो। रण-वीर: जंग के मैदान में बहादुरी से लड़ने वाला’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here