महिला सुरक्षा की पाठशाला सीहोर के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में ‘मुस्कान विशेष अभियान’ आयोजित

0
9

सीहोर / पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाए जा रहे “मुस्कान विशेष अभियान” के तहत दिनांक 29 नवम्बर 2025 को सीहोर के पीएम श्री शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्राओं को महिला सुरक्षा और साइबर खतरों से बचाव के प्रति जागरूक करना था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया मार्गदर्शन

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत रहीं। उन्होंने लगभग 220 छात्राओं को निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की:

  • महिला सुरक्षा एवं अपराधों से बचाव: संभावित खतरों की पहचान करने और स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के तरीके।
  • सोशल मीडिया पर सतर्कता: ऑनलाइन धोखाधड़ी और अनजान व्यक्तियों से बचाव के लिए उपयोगी सुझाव।
  • केस स्टडीज़: विभिन्न वास्तविक घटनाओं के माध्यम से समझाया गया कि सतर्कता कैसे बरती जाए।

छात्राओं को दिए गए महत्वपूर्ण

हेल्पलाइन नंबर

सुरक्षा की त्वरित आवश्यकता के लिए छात्राओं को ये आवश्यक हेल्पलाइन नंबर नोट कराए गए:

  • 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
  • 1090 – महिला हेल्पलाइन
  • 112 – आपातकालीन डायल नंबर

कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव, और किसी भी घटना की त्वरित रिपोर्टिंग के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति

इस जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग और विद्यालय प्रबंधन के कई सदस्य उपस्थित रहे:

पुलिस विभाग के प्रतिनिधिविद्यालय स्टाफ
* सूबेदार प्राची राजपूत (रिजर्व पुलिस लाइन)* प्रधानाचार्य श्रीमती रूपश्री नागेश
* उपनिरीक्षक कंचन राजपूत (थाना कोतवाली)* श्रीमती वर्षा राठौर, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती सुनीता मालवीय आदि (शिक्षक-शिक्षिकाएँ)
* आरक्षक नीलेश

कार्यक्रम में कुल 220 छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और महिला सुरक्षा तथा साइबर जागरूकता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here