मातृ-शिशु स्वास्थ्य के सुधार में कारगर साबित हो रही मातृवंदना योजना

0
5

सीहोर / केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों के लिए कल्याण के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना भी उन्हीं योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे गर्भावस्था और प्रसव के दौरान उचित पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें एवं जन्म लेने वाले शिशु में पोषण संबंधी किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

         सीहोर निवासी श्रीमती सोनाली लोधी भी उन महिलाओं में एक हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का लाभ मिला है। श्रीमती सोनाली कहती हैं कि इस योजना के तहत मिली सहायता राशि से उन्होंने अपने और अपने शिशु के स्वास्थ्य की विशेष देखभाल की। श्रीमती सोनाली ने बताया कि उन्होंने गर्भावस्था के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में अपना पंजीयन कराया और योजना के तहत उन्हें पांच हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। इस आर्थिक सहायता से श्रीमती सोनाली ने अपने पोषण पर विशेष ध्यान दिया, जिससे उनकी गर्भावस्था स्वस्थ रही और शिशु का जन्म सुरक्षित तरीके से हुआ। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना से श्रीमती सोनाली लोधी जैसी अनेक माताएं लाभान्वित हो रही हैं। श्रीमती सोनाली ने इस योजना के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here