माहला ने कचर में आग लगाई आर 6 वर्षीय बच्ची को उसमें धकेल दिया

0
52

ब्यावरा
ग्राम निवानिया में मंदिर के पास एक महिला ने कचरे में आग लगाई और पास खेल रही 6 वर्षीय बच्ची को आग में धकेल दिया। इससे बच्ची के हाथ आग में झुलस गया। बच्ची किसी तरह से घर आई ओर परिजन को बताया कि किस तरह से उसे आग में धकेला गया। पुलिस ने आरोपी महिला पर केस दर्ज कर लिया है।
छगन सिंह यादव पिता रामगोपाल यादव उम्र 41 साल निवासी ग्राम निवानिया ने पुलिस को बताया भाई सुनील की बेटी हिमांशी उम्र 6 साल राम मंदिर के पास खेलने गई थी। दोपहर में करीब 2 बजे रोते हुए घर आई और मां मंजू बाई को बताया मंदिर के पास खेल रही थी। गांव की पटलन मां उर्फ मोहन बाई ने कचरे में आग जलाई थी, पटलन मां ने गुस्से में धक्का देकर आग में गिरा दिया। आग में गिरने से हिमांशी का उल्टे हाथ व पैर जल गया है। छगन का कहना है कि वे रमेश यादव, मोहन बाई को समझाने गए तो उसने गालियां दी और कहा कि तुम्हारी बेटी वहां क्यों खेल रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला पर केस दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here