अशोकनगर / के बहादुरपुर कस्बे में मोला नदी में नहाते समय मिर्गी का दौरा आने से 27 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक का नाम सुमेर निवासी रामबाबू पुत्र शीतल केवट है।
रविवार सुबह रामबाबू रोज की तरह नहाने के लिए मोला नदी गया था। नहाते समय उसे मिर्गी का दौरा आया। वह मात्र तीन फीट गहरे पानी में डूब गया और बाहर नहीं निकल सका। घटनास्थल नेशनल हाईवे के पुल के पास था। पुल से गुजर रहे राहगीरों ने पानी में शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पानी से बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मिर्गी की बीमारी के कारण युवक की मानसिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं थी।