डीआर न्यूज इंडिणया
पंजाब/ के लुधियाना में नगर निगम की महिला मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर के घर के पास बदमाशों ने दनादन गोलियां चला दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पंजाब के लुधियाना में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश इतने बेखौफ हैं कि कहीं भी गोलियां चलाने से नहीं कतराते। लुधियाना के टिब्बा रोड के स्वतंत्र नगर इलाके में उस समय दहशत फैल गई जब महानगर की पहली महिला मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर के घर से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायर कर दिए। गोलियों की आवाज सुनते ही वहां मौजूद युवक अपने-अपने घरों की तरफ भाग लिए।
इसके बाद आरोपी ललकारे मारते और धमकियां देते हुए वहां से फरार हो गए। गोलियां चलने की आवाज सुन इलाके में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकले तो आरोपी फरार हो चुके थे। इसी दौरान लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पास किसी ने लिखित शिकायत तो नहीं की है, लेकिन पुलिस अपने तौर पर जांच करने में जुटी है।
लुधियाना के वार्ड नंबर-13 की पार्षद व नगर निगम की मेयर इंद्रजीत कौर का घर स्वतंत्र नगर एरिया में है। वहीं मंगलवार देर रात गोलियां चली हैं। इलाके में रहने वाली सुरजीत कौर ने बताया कि उनके पड़ोसी टोनी की कुछ युवकों के साथ सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर रंजिश चल रही थी। देर रात को उनका बेटा, टोनी और इलाके के कुछ युवक घर के बाहर सोफे पर ही बैठे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उन्होंने अचानक से गोलियां चला दी। उक्त युवक पहले आगे गए और बाइक घुमाते ही फायरिंग कर दी। इसके बाद बाहर बैठे सभी युवक अपने-अपने घर की तरफ भागे और आरोपी धमकियां देते हुए फरार हो गए।
इलाके के लोगों का कहना है कि होली वाले दिन भी उक्त युवकों ने बोरी भर कर बोतले लाए थे और इलाके में मारी थी। उक्त केस भी टोनी के साथ उनका चल रहा है। रील बनाने को लेकर एक बार फिर सप्ताह पहले बहस हुई थी। इस कारण आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
थाना टिब्बा के एसएचओ सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि उनके ध्यान में पूरा मामला आ गया है, लेकिन अभी तक किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं दी है। फिर भी पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। जल्द ही पूरा मामला हल कर आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।