drnewsindia.com/मैनचेस्टर। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी ने तीसरे दिन कुछ मजबूती दिखाई। इंग्लैंड की विशाल पहली पारी के जवाब में भारत की ओर से केएल राहुल और शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक लगाए। राहुल ने इस फिफ्टी के साथ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए हैं।
भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 78 रन और शुभमन गिल 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि क्रीज़ पर अभी विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मौजूद हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इंग्लिश टीम की ओर से डकेट (154), बेयरस्टो (123) और जो रूट (94) ने बड़ी पारियां खेलीं। भारतीय गेंदबाज़ों को विकेट के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
मैच अब भी इंग्लैंड के पक्ष में झुका हुआ नजर आ रहा है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम की यह वापसी टीम के लिए उम्मीद की किरण है। चौथे दिन भारत की रणनीति इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंचने की होगी ताकि मुकाबला संतुलन में आ सके।