रायसेन
सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के जीवन को सरल और सुगम बनाने तथा उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनका लाभ पाकर दिव्यांगजनों की कठिनाई दूर हो रही हैं। रायसेन जिले के बरेली निवासी दिव्यांग परगराम अहिरवार मोटराइज्ड ट्राईसिकल मिलने से बेहद खुश हैं। दिव्यांग परगराम कहते हैं कि बैटरी चलित ट्राईसिकल मिल जाने से उनकी कठिनाई दूर हो गई है। बैटरी चलित ट्राईसिकल की मदद से अब वह आसानी से आवागमन कर सकेंगे और अपने कामों को भी सुगमता से पूर कर पाएंगे। उन्होंने दिव्यांगजनों के हित के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।