ब्यावरा \शहर के मोबाइल रिपेयर की दुकान संचालक नीरज साहू की बुधवार को मौत हो गई। इन्होंने दो दिन पहले जहर खा लिया था।पीपल चौराहे के पास एमआर मोबाइल रिपेयरिंग नाम से दुकान चलाने वाले 38 साल नीरज को पहले स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।नीरज के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। उनका एक बेटा 8 साल का है और दूसरा 4 साल का है। स्वर्गीय सुरेश चंद्र साहू के बेटे नीरज को आसपास के लोग मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति मानते थे।
नीरज के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
पुलिस अभी जहर खाने के कारणों की जांच कर रही है। इस संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराकर ब्यावरा ले जाने की तैयारी में हैं। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।