सीहोर / सावन के महीने में हर दिन मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। लगातार दूसरे दिन शहर में बारिश भी हुई और तेज धूप भी निकली। शाम को मौसम साफ हो गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई है। इधर, दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जिले में अब तक 368.4 मिमी औसत बारिश रिकार्ड हो चुकी है, जबकि पिछले साल अब तक मात्र 209.3 मिमी औसत बारिश हुई थी। आरएके कॉलेज स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र सिंह तोमर ने बताया अभी उत्तर-पश्चिम से हवा चल रही है। ऐसे में नर्मदा तटीय क्षेत्र और जंगल क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है। डॉ. तोमर ने बताया कि लगातार बादलों के कारण फसलों में कीट का प्रकोप बढ़ सकता है। उचित परामर्श लेकर दवा का छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि अभी अगले 24 घंटे तेज बारिश की संभावना है।रेहटी में सबसे ज्यादा 560.4 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 18.5 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई। इसके बाद जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 368.4 मिमी तक पहुंच गया। जबकि पिछले साल अब तक जिले में मात्र 209.3 मिमी औसत बारिश थी। अभी जो बारिश हुई है उसमें सबसे ज्यादा बारिश रेहटी में 560.4 मिमी दर्ज की गई है। बुदनी में 557 मिमी, भैरूंदा में 384 मिमी, सीहोर में 361.7 मिमी, इछावर में 351.3 मिमी, श्यामपुर में 331.8 मिमी, आष्टा में 2016 और जावर में 185 मिमी औसत बारिश रिकार्ड हुई है।