सीहोर / गोपालपुर पुलिस ने मौसेरी बहन से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संतोष मेहरा नेमावर थाना क्षेत्र के दुलावा गांव का रहने वाला है। पीड़िता बाईबोडी गांव की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी उसकी मौसी का बेटा है। आरोपी पिछले दो साल से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।
जेल भेजा गया
अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन और एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।