जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर जारी:2-3 आतंकवादियों को घेरा, आज ही पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों के पोस्टर लगाए

0
31

जम्मू-कश्मीर / के शोपियां में मंगलवार को एनकाउंटर चल रहा है। सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर रखा है। भास्कर को सेना के सूत्रों ने बताया कि शुकरू के जंगलों में एनकाउंटर जारी है।

शोपियां में आज ही पहलगाम हमले में शामिल 3 पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं। इन पर 20 लाख रुपए के इनाम रखा गया है।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी, सांबा, कुपवाड़ा और बारामूला में स्कूल बंद हैं। राजस्थान के जैसलमेर में भी यही स्थिति है।

सोमवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन दिखे थे। कुछ देर बाद सेना ने कहा कि दुश्मन के किसी ड्रोन की सूचना नहीं है। आज सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार रात 8 बजे स्पीच दी थी। उन्होंने ऑपरेशन की जानकारी दी, लेकिन कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ स्थगित है, बंद नहीं की गई है।

7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी गोलाबारी में 6 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। इसके अलावा 28 सिविलियंस की भी जान गई है।

ड्रोन अटैक में घायल महिला की मौत

पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में घायल एक महिला की आज मौत हो गई। महिला का नाम सुखविंदर कौर है। वे 9 मई को पंजाब के फिरोजपुर में हुए अटैक में घायल हुई थीं। इसी हादसे में घायल उनके पति लखविंदर सिंह और बेटे सोनू का इलाज जारी है।

जम्मू-कश्मीर के अखनूर से एक ड्रोन बरामद

जम्मू-कश्मीर के अखनूर से एक ड्रोन बरामद हुआ है। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पुलिस ने ड्रोन अपने कब्जे में ले लिया है। इलाके के चौकी चौरा गांव में 11 मई की रात ड्रोन देखा गया था।

बिहार सरकार BSF शहीद के परिजन को ₹50 लाख देगी

बिहार सरकार ने BSF के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजन को 50 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसमें से 29 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 14 मई को पहली केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होगी।

जैसलमेर में स्कूल-कॉलेज आज भी बंद

राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में सभी स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं। हालांकि, जैसलमेर में आज भी स्कूल-कॉलेज बंद हैं।

भारत आज DA को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देगा

भारत आज दोपहर 3.30 बजे फॉरेन डिफेंस अटैच (DA) को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देगा। DA मिलिट्री डिप्लोमैट के रूप में जाने जाते हैं। ये दूतावास में सैन्य मामलों के लिए जिम्मेदार होते हैं।

भारत पर 15 लाख साइबर अटैक, सिर्फ 150 कामयाब

महाराष्ट्र साइबर सेल ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने भारत में 15 लाख साइबर अटैक किए। इनमें से सिर्फ 150 ही कामयाब रहे। सेल ने ये हमले करने वाले सात एडवांस्ड परसिसटेंट थ्रेट (APT) ग्रुप्स की पहचान की है।

सेल ने बताया कि सीजफायर के बाद भी भारतीय वेबसाइटों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और सेंट्रल-ईस्ट देशों से साइबर अटैक का सामना करना पड़ रहा है।

हालांकि, सेल ने मुंबई एयरपोर्ट से डेटा चुराने, एविएशन, म्यूनिसिपैलिटी सिस्टम और चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के दावे खारिज कर दिए। वहीं, कनफ्लिक्ट से जुड़ी 5 हजार से ज्यादा फर्जी खबरें भी हटाईं।

जम्मू-कश्मीर के रियासी में स्कूल खुले

जम्मू-कश्मीर के रियासी में हालात सामान्य हैं। जिले में स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं।

विदेश सचिव संसदीय समिति को हालात की जानकारी देंगे

विदेश सचिव विक्रम मिसरी 19 मई को पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी को भारत-पाकिस्तान के ताजा हालातों की जानकारी देंगे। कांग्रेस सांसद शशि थरूर कमेटी के अध्यक्ष हैं।

इंडिगो ने आज 6 जगहों के लिए फ्लाइट्स रद्द कीं

इंडिगो एयरलाइंस ने मंगलवार को जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए फ्लाइट ऑपरेशन रद्द करने की घोषणा की। एयरलाइन ने X पर पोस्ट लिखा, ‘सिक्योरिटी के चलते जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट की फ्लाइट्स 13 मई रद्द की गई हैं। एयरपोर्ट जाने से पहले वेबसाइट या ऐप पर अपनी फ्लाइट की अपडेट चेक करें।’

सेना बोली- फिलहाल पूरी तरह से शांति है 

भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि फिलहाल किसी भी दुश्मन ड्रोन की गतिविधि नहीं देखी गई है। स्थिति पूरी तरह से शांत और नियंत्रण में है। सेना हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

तेंदुलकर बोले- देश ने मजबूती और 

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरा देश एकजुट नजर आया। 1.4 अरब से ज्यादा लोगों की एकता और समर्थन ने एक बार फिर दिखा दिया कि भारत किसी भी चुनौती का सामना मजबूती और संयम से कर सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम की लगातार मेहनत, साथ ही तीनों सेनाओं की जबरदस्त तैयारी और तालमेल की वजह से यह ऑपरेशन सफल रहा।

बाड़मेर में भी ड्रोन दिखे

राजस्थान के बाड़मेर जिले के जालीपा में भी ड्रोन गतिविधि नजर आई है। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा और पिलानी में भी आसमान में संदिग्ध वस्तु दिखाई देने की सूचना है। ऐसे में कलेक्टर के आदेश पर ऐहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में ब्लैकआउट किया गया है।

पंजाब के 3 जिलों में मंगलवार और फाजिल्का में दो दिन स्कूल-कॉलेज बंद 

पंजाब के अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार, 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, फाजिल्का में भी अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश है।

होशियारपुर में धमाकों की आवाज

होशियापुर के दसूहा में फिर से 5 से 7 धमाकों की आवाज आई। सायरन बजने के बाद पूरा जिला ब्लैकआउट किया गया।

जालंधर में भी ड्रोन दिखे

पंजाब के जालंधर में ड्रोन एक्टिविटी देखे जाने के बाद आंशिक ब्लैकआउट किया गया।

सांबा में ड्रोन दिखे, भारत के एयर डिफेंस ने मार गिराए

जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर से पाकिस्तानी ड्रोन दिखे। भारत के एयर डिफेंस ने मार गिराए। सांबा में ब्लैकआउट है।

लोगों ने घरों से भी ड्रोन की रिकॉर्डिंग की।

DGMO बातचीत में सहमति बनी- दोनों देश बॉर्डर से सेनाएं कम करेंगे

भारतीय सेना ने बताया कि DGMO की बातचीत में भारत और पाकिस्तान दोनों इस बात पर प्रतिबद्धता जताई कि न तो एक भी गोली चलाई जाएगी और न ही आक्रामक कार्रवाई होगी। दोनों देशों में इस बात को लेकर भी सहमति बनी कि बॉर्डर और फॉरवर्ड इलाकों से सेनाएं कम की जाएंगी।

मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों ने असीम शौर्य दिखाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीते दिनों में सबने देश का संयम और सामर्थ्य दोनों देखा। मैं देश की सेनाओं, इंटेलिजेंस एजेंसियों और साइंटिस्ट को सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here