दसवीं क्लास की छात्रा से फांसी लगाई

0
25

भोपाल | अशोका गार्डन: राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में एक 18 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका हाल ही में दसवीं कक्षा में एक नए स्कूल में दाखिला लेकर पढ़ाई कर रही थी। घटना शनिवार रात की है, जबकि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।

पिता ने मनाया था बर्थडे, 22 दिन बाद बेटी ने दी जान

जानकारी के मुताबिक, छात्रा जिक्र मेहताब खान अशोका गार्डन थाने के पीछे शेड एरिया में रहती थी। उसका 11 जुलाई को जन्मदिन था, जो परिवार ने घर में ही सादगी से मनाया था। पिता मेहताब खान ऑटो चालक हैं, जबकि मां एक फैक्ट्री में काम करती हैं।

पिता ने बताया कि शनिवार रात जिक्र ने उन्हें खाना दिया और किराने का सामान लाने के लिए कुछ पैसे लिए। सामान लाकर वह कुछ देर बैठी, फिर दूसरे कमरे में चली गई। जब काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो आवाजें देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला।

खिड़की से झांका तो दिखा बेटी का शव

मेहताब ने खिड़की से झांककर देखा, तो बेटी फंदे पर लटकी मिली। दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिक्र तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उससे बड़ी एक बहन और छोटा भाई है।

पुलिस जांच में जुटी

अशोका गार्डन टीआई अनुराग लाल ने बताया कि सुसाइड की असल वजह सामने नहीं आ सकी है। कमरे को सील कर एफएसएल टीम के साथ जांच की जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here