युवक की सतर्कता से नाकाम हुई बाइक चोरी

0
2

गल्ला मंडी रोड पर दो बाइक ले भाग रहे थे चोर, अर्चित जैन की हिम्मत से बच गई वारदात

विदिशा / शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह की करतूत सोमवार देर रात गल्ला मंडी रोड पर नाकाम हो गई। डॉक्टर आशीष जैन के घर के पास से दो बाइक चुराने की कोशिश कर रहे चोर, युवक की सतर्कता और हिम्मत से पकड़े जाने से पहले ही वाहन छोड़कर भाग निकले।

आधी रात सुनाई दी संदिग्ध आवाज

जानकारी के अनुसार, रात करीब ढाई बजे आशीष जैन के भतीजे अर्चित जैन को बाहर से अजीब सी आवाज सुनाई दी। शंका होने पर वह बाहर निकले तो देखा कि उनकी हीरो होंडा स्प्लेंडर और पास खड़ी एक सुजुकी बाइक गायब थी।

हिम्मत दिखाकर किया पीछा

अर्चित तुरंत गली की ओर दौड़े, जहां दो युवक दोनों बाइक लेकर जा रहे थे। अर्चित ने हिम्मत दिखाते हुए चोरों का पीछा किया। अचानक जागरूकता देख चोर घबरा गए और दोनों वाहन वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। अर्चित की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी जाग गए और घटनास्थल पर जुट गए।

पहले भी हो चुकी वारदातें

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस इलाके में पहले भी चोरी की कोशिशें हो चुकी हैं। लगातार हो रही घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मोहल्लेवासियों ने अब आपसी सहयोग से रात में चौकसी रखने का निर्णय लिया है।

पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग

लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में गश्त तेज करने की मांग की है, ताकि ऐसे गिरोहों पर अंकुश लग सके। फिलहाल पुलिस ने घटना की जानकारी दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here