भोपाल / कोलार थाना क्षेत्र के कजलीखेड़ा स्थित गोलखेड़ी में कुछ युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया और कार में तोड़फोड़ कर एक दो पहिया वाहन में आग लगा दी। जिन युवकों पर हमला किया है वह कजलीखेड़ा के गोलखेड़ी गांव से जन्मदिन की पार्टी मना कर रहे थे। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 24 मई की बताई जा रही है। कजलीखेड़ा चैकी प्रभारी संतोष रघुवंशी ने बताया है कि फरियादी अभिजीत सिंह कमला नगर के कोटरा सुल्तानाबाद में रहता है। 24 मई रात करीब 9 बजे वह अपने दोस्त अविनेश अहिरवार के जन्मदिन की पार्टी मानने के लिए उसके गांव गया था। अभिजीत सिंह समेत उसके 6 दोस्त गांव में पार्टी कर रहे थे। उसी स्थान से पास ही कुछ लोग पहले से पार्टी कर रहे थे, जो आपस में किसी बात को लेकर झगड़ने लगे।
शराब पी रहे थे बदमाश रू कजलीखेड़ा में अवैध शराब लंबे से बिक रही है और खुले में लोग शराब पी रहे है इससे आए दिन विवाद हो रहे हैँ। ये विवाद भी शराब पीने के बाद हुआ। यहां ढाबों पर शराब पिलाने को लेकर कार्रवाई की गई है लेकिन फिर भी शराब पिला रहे हैं।
अभिजीत और उसके दोस्तों ने जब उन लोगों को समझाया तो उन लोगों ने अभिजीत और उसके दोस्तों से ही विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद जब अभिजीत सिंह अपने दोस्तों के साथ वापस घर जाने लगे और गांव से बाहर आए तो रात करीब साढ़े बाहर बजे आरोपी सूजल सोलंकी, भूरा राजपूत और आलोक ने अभिजीत सिंह की कार और दोस्त की कार पर पथराव शुरू कर दिया। उन लोगों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने डंडे और धारदार हथियारों से युवकों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उनके एक वाहन को भी आग लगा दी।