यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में यश प्रताप; 12वीं में महक ने किया टॉप

0
27

डीआर न्यूज इंडिणया /हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक हुई थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि प्रदेश के कुल 8,140 परीक्षा केन्द्रों पर 13 दिनों में परीक्षाएं आयोजित की गईं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से दो अप्रैल 2025 तक निर्धारित 261 मूल्यांकन केन्द्रों पर किया गया।

यूपी 10वीं के टॉपर बने यश प्रताप सिंह

बोर्ड की ओर से जानकारी देते हुए कहा कि हाईस्कूल का रिजल्ट 90.11 और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 81.8 फीसदी रहा है। वहीं 10वीं में जालौन जनपद के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 

UPMSP result 12th: इंटरमीडिएट में 81.15 फीसदी बच्चे पास

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 घोषित हो गया है। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, हाई स्कूल में 90.11 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 

इंटरमीडिएट में छात्रा महक ने किया टॉप

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। आप अमर उजाला पर सबसे पहले रिजल्ट देख सकते हैं। इंटरमीडिएट में छात्रा महक ने टॉप किया है। द्वितिय स्थान पर अंशी कटरा इटावा और अभिषेक यादव बाराबंकी के तीसरे नंबर पर हैं। तीसरे ही नंबर पर फैजाबाद की ऋतु गर्ग हैं। 

यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15% छात्र उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल के टॉपर्स में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। 

दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत तीसरे स्थान पर रहे हैं। मुरादाबाद के मृदुल गर्ग 97.50 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। 

दसवीं में छात्र 90.11 फीसदी पास

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। दसवीं में 90.11 फीसदी छात्र पास हुए हैं। दसवीं में जालौन के यश प्रताप ने टॉप किया है।

 यहां देख सकेंगे सबसे पहले रिजल्ट, क्रमवार जानें पूरी प्रक्रिया

1.पहले आप amarujala.com/results पर जाएं।

2.अब बोर्ड्स की सूची से “UP Board” का चयन करें।

3.इसके बाद, 10वीं के छात्र “Class 10th Result” और 12वीं के छात्र “Class 12th Result” वाले लिंक पर क्लिक करें।

4.यहां अपना रोल नंबर, पंजीकरण संख्या या रोल कोड दर्ज करें।

5.”Submit” बटन पर क्लिक करें।

6.आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी।

7.चाहें तो “Download” बटन की मदद से ऑनलाइन कॉपी सेव कर सकते हैं।

 परीक्षा और रिजल्ट के बीच के अंतर

साल 2025 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गई थीं और रिजल्ट आज यानी 25 अप्रैल में जारी होने वाला है, यानी परीक्षा और परिणाम के बीच कुल 47 दिन का अंतर रहा। वहीं, साल 2024 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं और रिजल्ट 20 अप्रैल में जारी हुआ, यानी परीक्षा और परिणाम के बीच कुल 42 दिन का अंतर रहा।

परिणाम में होंगे ये विवरण

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम में होंगे ये विवरण
रोल नंबर (Roll Number)
रोल कोड (Roll Code)
पिता का नाम (Fathers Name)
माता का नाम (Mothers Name)
विषय का नाम (Subject Name)
सैद्धांतिक परीक्षा प्राप्तांक (Marks In Theory)
प्रैक्टिकल में प्राप्तांक (Marks In Practical)
कुल प्राप्तांक (Total Marks In Subject)
कुल अंक (Total Marks)
रिजल्ट का स्टेटस (Result Status)
डिवीजन (Division)

 मिर्जापुर में परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह

यूपी बोर्ड की परीक्षा का परिणाम कुछ देर में घोषित किया जाएगा। जिले में इस बार बोर्ड परीक्षा में 117 केंद्रों पर कुल 84886 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें हाईस्कूल में 44010 तथा इंटरमीडिएट में 40876 परीक्षार्थी शामिल हुए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here