डीआर न्यूज इंडिणया / यूपी भाजपा अध्यक्ष ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सपा प्रमुख शहीदों पर भी राजनीति कर रहे हैं। हमारी सरकार आतंकियों को घुसकर मारती है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि आतंकियों का महिमामंडन और शहीदों का अपमान सपा की फितरत है। इस घटना से पूरा देश शोकाकुल और मर्माहत है, लेकिन सपा सुप्रीमो शहीदों पर भी राजनीति कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि आतंकियों ने जब भी ऐसी घटनाएं की हैं, मोदी सरकार ने आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिलाया है। एयर स्ट्राइक हो या सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान को हमेशा करारा जवाब दिया है। पहलगाम के दोषियों को भी उनके कृत्यों की सजा जरूर मिलेगी। हर किसी को पता है कि सपा सरकार के समय आतंकियों के मुकदमे तक वापस लिए जाते थे। तब न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ा था। इन्होंने आजमगढ़ को आतंकगढ़ बना दिया, लेकिन हमारी सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है। पूरा देश जानता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पुलवामा का बदला लिया।
शहीदों, राष्ट्र नायकों का अपमान कर रही सपा
उन्होंने कहा कि सपा शहीदों व राष्ट्र नायकों का निरंतर अपमान कर रही है। हाल में इनके महाराष्ट्र के एक विधायक और यूपी से सांसद ने हमारे राष्ट्र नायकों का अपमान किया। अखिलेश यादव ने कार्रवाई करने की जगह दोनों का साथ दिया। यह दर्शाता है कि अखिलेश सिर्फ द्वेष की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें समाज की एकता, अखंडता से कोई मतलब नहीं है। अखिलेश को शहीदों की नहीं, बल्कि अपनी छवि की चिंता है। वे शहीदों की बात करते-करते अपनी छवि पर चर्चा करने लगे। जनता उनकी छवि जानती है। भाजपा शहीदों के सम्मान से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। पहलगाम के आरोपियों को भी मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।