रक्षाबंधन तक हॉस्टल बंद, 85 छात्राओं को छुट्टी; सरकारी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज फिर विवादों में

0
24

drnewsindia.com/सीहोर सीहोर स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी और लापरवाही के आरोपों को लेकर चर्चा में आ गया है। कॉलेज में 16 जुलाई से नए सत्र की शुरुआत होनी थी, लेकिन अब तक नियमित कक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं। इसी बीच हॉस्टल की वार्डन द्वारा 85 छात्राओं को रक्षाबंधन तक छुट्टी दे दिए जाने से शिक्षण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है।

तकनीकी शिक्षा पर सीधा असर

कॉलेज में तकनीकी विषयों की पढ़ाई होती है, जिसमें नियमित प्रैक्टिकल और क्लास जरूरी होते हैं। लेकिन छात्राओं की मानें तो हॉस्टल बंद कर उन्हें बिना वजह छुट्टी पर भेज दिया गया है। छात्राओं का आरोप है कि इससे उनकी पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है और क्लासेस भी संचालित नहीं हो रही हैं।

स्टेनो छात्राओं ने लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप

कुछ दिन पहले स्टेनो विषय की करीब 25 छात्राएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं थीं। उनका आरोप था कि उन्हें जानबूझकर प्रैक्टिकल में फेल किया गया। छात्राओं ने इसे मानसिक उत्पीड़न बताया और कॉलेज प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। छात्राएं कई बार कॉलेज प्रशासन से जवाब मांग चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

प्रिंसिपल ने कहा- “नए पदस्थ हूं, जांच करूंगा”

कॉलेज के नए प्रिंसिपल चंद्रशेखर ने कहा कि वह हाल ही में पदस्थ हुए हैं और इस मामले से अनजान थे। हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया है कि छात्राओं की शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया गया, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुराने विवाद भी रहे हैं जुड़े

भोपाल नाका स्थित यह कॉलेज पहले भी विवादों में रह चुका है। कुछ समय पहले हॉस्टल में एक छात्रा की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ा था। उस वक्त भी वार्डन की भूमिका पर सवाल उठे थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here