रक्षा मंत्री करेंगे रेल कोच फैक्ट्री का भूमिपूजन, युवाओं और लाड़ली बहनों को मिलेगा रोजगार प्रोत्साहन

0
30
CM डॉ मोहन यादव ने भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में गोकुलदास एक्सपोर्ट्स की गारमेंट यूनिट का दौरा किया।

डीआर न्यूज इंडिया डाॅट काॅम भोपाल/रायसेन। मध्य प्रदेश में उद्योग और रोजगार को लेकर एक बड़ी पहल की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि प्रदेश में रोजगार देने वाले उद्योगों में काम करने वाले युवाओं को ₹5000 की मासिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह घोषणा भोपाल के अचारपुरा क्षेत्र में 6 नई औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन के मौके पर की गई।

10 अगस्त को होगा कोच फैक्ट्री का शिलान्यास

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 अगस्त को रायसेन जिले में प्रस्तावित अत्याधुनिक रेल कोच निर्माण इकाई का भूमिपूजन करेंगे। इस फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस और मेट्रो ट्रेनों के कोच बनाए जाएंगे। यह परियोजना प्रदेश के औद्योगिक विकास और युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी।


मुख्यमंत्री यादव ने कहा, “प्रदेश के युवाओं को अब पलायन नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार उद्योगों को रोजगार के मंदिर मानती है और इन्हीं मंदिरों में युवाओं का भविष्य संवर रहा है।”

उद्योगों में काम करने वालों को सीधे लाभ

  • उद्योगों में कार्यरत युवाओं को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि।
  • लाड़ली बहनों को ₹6000 तक का स्थायी प्रोत्साहन, यदि वे औद्योगिक इकाइयों में काम करती हैं।
  • घर से काम करने वाली बहनों को भी ₹3000 तक की मासिक सहायता।

भाई दूज पर बहनों को मिलेगा खास तोहफा

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भाई दूज के दिन ‘लाड़ली बहना योजना’ के तहत हर बहन को ₹1500 की राशि दी जाएगी। दीपावली और भाई दूज पर यह एक विशेष उपहार होगा।

घोषणाविवरण
रेल कोच फैक्ट्री10 अगस्त को रायसेन में शिलान्यास, रक्षा मंत्री करेंगे
युवाओं को प्रोत्साहनउद्योगों में कार्यरत युवाओं को ₹5000
लाड़ली बहन योजनाभाई दूज पर ₹1500 उपहार राशि
बहनों को औद्योगिक कार्य पर₹6000 तक प्रोत्साहन, घर से काम करने पर ₹3000

“हर हाथ को काम और हर घर में खुशहाली हमारा संकल्प है। हम उद्योगों के जरिए युवाओं और बहनों के भविष्य को मजबूत बनाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here