रविचंद्रन अश्विन ने IPL से लिया संन्यास: अब विदेशी लीग में खेलेंगे, 221 मैचों में लिए 187 विकेट

0
20

दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा—
“हर अंत एक नई शुरुआत होती है। एक IPL क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन कई विदेशी लीग में खेलने का मेरा समय अब शुरू हो रहा है।”

अश्विन IPL 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे और उन्होंने इस साल आखिरी मैच 20 मई को खेला था। चर्चा थी कि उन्हें टीम से रिलीज किया जा सकता है।

IPL करियर की झलक

  • कुल मैच: 221
  • विकेट: 187 (इकोनॉमी 7.29)
  • रन: 833 (स्ट्राइक रेट 118)
  • आखिरी टीम: CSK (2025)

अश्विन ने IPL की शुरुआत CSK से 2008 में की थी और 2015 तक वहीं खेले। इसके बाद वे पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। 9 साल बाद 2025 में वे फिर से CSK में लौटे थे। उन्हें 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था।

इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई

इससे पहले अश्विन ने दिसंबर 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था— “आज भारतीय टीम के क्रिकेटर के तौर पर मेरा अंतिम दिन था।”

रिकॉर्ड्स

  • इंटरनेशनल मैच: 287
  • इंटरनेशनल विकेट: 765
  • भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (अनिल कुंबले 953 विकेट से आगे)

फैंस के लिए संदेश

अश्विन ने अपनी पोस्ट में सभी फ्रेंचाइजी और BCCI का आभार जताया और लिखा कि अब वे विदेशी लीगों में खेलने को लेकर उत्साहित हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here