drnewsindia.com
भोपाल / ग्राम कोटरा चौपड़ा में एक हादसे में किसान के दो बेटे घायल हो गए। घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे हुई, जब 40 वर्षीय संतोष जाट अपने घर के बाहर अपनी 315 बोर लाइसेंसी राइफल की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो दरवाजे और कमरे की दीवार से टकराई।
संतोष के 16 वर्षीय बेटे आदित्य जाट को सीने और जांघ में, जबकि 13 वर्षीय कार्तिक जाट को बाईं आंख के पास छर्रे लगे। दोनों बच्चों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित माता रचना जाट ने बताया कि वह बच्चों के साथ सो रही थीं। दरवाजा अटका हुआ था और इसी समय पति राइफल की सफाई कर रहे थे। गोली का छर्रा कमरे में सो रहे बच्चों पर लगा।
पुलिस ने रचना की शिकायत पर संतोष जाट के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक बंदूक चलाने का मामला दर्ज किया है। राइफल जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।