राजगढ़ / जिले में शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम D.El.Ed. की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने किया है। जिले के तीन ब्लॉक ब्यावरा, खिलचीपुर और राजगढ़ में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर करीब 3 हजार 900 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
22 मई से शुरू हुई परीक्षा 13 जून तक चलेगी
22 मई से शुरू हुई परीक्षा 13 जून तक चलेगी। ब्यावरा में तीन केंद्र बनाए गए हैं। खिलचीपुर और राजगढ़ में दो-दो केंद्र हैं। खिलचीपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय इलाके के अलावा राजस्थान से भी परीक्षार्थी आए हैं।
नकल रोकने के लिए सीसीटीवी और जैमर से निगरानी
परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। केंद्रों में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की जांच की जा रही है। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक नकल रोकने के लिए मोबाइल जैमर लगाए गए हैं। बिजली जाने पर जनरेटर की व्यवस्था की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहे। उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।